जबलपुर में बुलडोजर से कुचल दी गई डेढ़ लाख लीटर शराब की बोतलें, किसने की ये कार्रवाई?
Jabalpur News: जबलपुर पुलिस ने लाखों की शराब पर बुलडोजर चलाया. कोर्ट ने जब्त शराब को नष्ट करने का आदेश दिया था. एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, 36 थाना क्षेत्रों से जब्त शराब नष्ट की गई.
![जबलपुर में बुलडोजर से कुचल दी गई डेढ़ लाख लीटर शराब की बोतलें, किसने की ये कार्रवाई? Jabalpur One and a half lakh liter liquor Liquor Destroyed by bulldozer know who did action ann जबलपुर में बुलडोजर से कुचल दी गई डेढ़ लाख लीटर शराब की बोतलें, किसने की ये कार्रवाई?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/09b49ea7a9d712f4679876320f136dcc1716393736031694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News Liquor Destroyed: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने आज बुधवार (22 मई) को लाखों रुपए की शराब पर बुलडोजर चलवा दिया. बरेला थाना अंतर्गत अमझर घाटी के पास पुलिस, आबकारी विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्यवाही की गई है. इस दौरान तकरीबन डेढ़ लाख लीटर शराब नष्ट की गई.
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बीते कुछ सालों में पुलिस विभाग ने शहर के 36 थाना क्षेत्रों में लाखों रुपए की अवैध शराब जप्त की गई थी. कोर्ट ने कई मामलों का निराकरण कर दिया था.
ये वीडियो आपका दिमाग भी चकरा देगा...#जबलपुर के लोहकरी गांव में आज हजारों बॉटल #शराब #बुलडोजर से कुचल दी गई.दरअसल,ये अवैध शराब थी...जिसे आबकारी विभाग और पुलिस ने समय-समय पर जब्त की थी.@abplive @ABPNews @DM_Jabalpur@SPJabalpur pic.twitter.com/GZbBwYDvXF
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) May 22, 2024
पाई गई शराब नष्ट करने योग्य
हाल ही में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट करने के लिए जिला कलेक्टर के पास एक प्रतिवेदन भेजा था. कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद तकरीबन 1 लाख 47 हजार लीटर शराब नष्ट करने योग्य पाई गई.
निर्जन इलाके में दिया गया अंजाम
इसके बाद कलेक्टर ने जिला प्रशासन, आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाई.अवैध शराब के विनष्टीकरण की कार्रवाई के लिए आदेश जारी किए गए. इस कार्यवाही के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि शराब की बोतल फूटने के बाद उसके कांच से किसी को नुकसान ना हो. इसलिए इस कार्रवाई को शहर से दूर निर्जन इलाके में अंजाम दिया गया.
प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में देसी शराब को गड्ढे में बहा दिया गया.वहीं,अंग्रेजी शराब की बोतलों को बुलडोजर से कुचल दिया गया. सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी का कहना है कि जल्द ही एक और बड़ी कार्यवाही होगी, जिसमें फिर से अवैध शराब को नष्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'एक्सीलेंस अवार्ड' से सम्मानित है CBI इंस्पेक्टर राहुल राज, भोपाल में रिश्वत लेते हुए हुई थी गिरफ्तारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)