Jabalpur Blast: जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, केमिकल से झुलसा कर्मचारी
Jabalpur News: माना जा रहा है कि गर्म पिघला हुआ मेटल पानी के संपर्क में आ गया था. जिसके चलते ब्लास्ट हो गया. कर्मचारी पूरी घटना से दहशत में हैं क्योंकि उन्होंने पहली बार ऐसा हादसा देखा है.
Jabalpur Ordnance Factory Blast News: सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो के स्क्रैप को पिघलाने के दौरान मंगलवार (12 मार्च) शाम को भट्टी में विस्फोट हो गया. इस घटना से जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री(पूर्व में इसे जीआईएफ कहा जाता था) में दहशत फैल गई. एक के बाद एक धमाके से कर्मचारी सहम गए. पिघला लोहा प्लांट में यहां फैल गया जिससे की कई जगहों पर आग लग गई.
जैसे तैसे उस पर काबू पाया गया. जिस वक्त हादसा हुआ, वहां आठ से दस कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन सौभाग्य से कोई झुलसा नहीं. लेकिन भट्टी बुरी तरह टूट गई. फैक्ट्री प्रबंधन ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. सीओडी से इस समय फैक्ट्री में बंदूक का स्क्रैप आ रहा है. उसे पिघलाकर लोहे के गोल तैयार कर सेना अपने पास रखती है.
केमिकल से झुलसा कर्मचारी
फैक्ट्री में सुबह के समय हुए एक हादसे में प्रेम शंकर नाम का कर्मचारी झुलस गया. बताया जाता है कि एमपीवी सेक्सन में थाउजेंड पाउडर बम बॉडी की ढलाई के लिए पानी में मिलाकर एक केमिकल तैयार किया जाता है. अचानक टैंक में लीकेज हो गया, इससे कर्मचारी झुलस गया. यह केमिकल काफी ज्वलनशील होता है. उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया.
40 से 50 फुट ऊंचा उछाल गर्म धातु
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गर्म पिघला हुआ मेटल पानी के संपर्क में आ गया था. जिसके चलते ब्लास्ट हो गया. कर्मचारी पूरी घटना से दहशत में हैं क्योंकि उन्होंने पहली बार ऐसा हादसा देखा है. बताया जाता है कि ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पिघला हुआ मैटल करीब 40 से 50 फीट तक ऊपर उछाला. इस दौरान एक कर्मचारी क्रेन में फंसा हुआ था, लेकिन वह मैटल की चपेट में आने से बाल बाल बच गया.
ये भी पढ़ें: IN Pics: महाकाल के दरबार में पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा, नंदी के कानों में बताई अपनी मनोकामना