Jabalpur Ordnance Factory Fire: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में आज गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) खमरिया में F6 सेक्शन में भीषण आग (Fire) लगी. इस हादसे में फैक्ट्री के 5 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें खमरिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग खाक हो गई. 


भारतीय सेना के लिए हथियार बनाने वाली जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया में यह हादसा हुआ. आयुध निर्माण खमरिया फैक्ट्री के सेक्शन 6 की 637 नंबर बिल्डिंग में डेंटिक्स मेल्टर मशीन में एल्युमीनियम पाउडर में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है. धमाके के साथ आग लगी थी और इसकी वजह से वहां काम कर रहे कई कर्मचारी आग की चपेट में आ गए और 5 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए. घायल कर्मचारियों में श्याम देव, करण आर्य, नंदकिशोर सोनी, विजय, कालूराम मीणा शामिल हैं. इसके साथ ही कुछ कर्मचारियों को मामूली चोटें भी आई है, जिनका खमरिया अस्पताल में इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया. बाकी कर्मचारियों का इलाज जबलपुर शहर के निजी अस्पतालों में किया जा रहा है.




MP News: 'अशोक गहलोत कभी सोनिया गांधी की आंखों के तारे थे, आज किरकिरी बन गए', MP के गृहमंत्री का बयान


जबलपुर की खमरिया फैक्ट्री में हुए इस हादसे की पीछे वजह क्या है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका. खमरिया फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच कराई जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि हादसा होते ही वहां मौजूद तमाम दमकल कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया. अब इस हादसे से कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल यह कहना बहुत मुश्किल है. हालांकि राहत भरी खबर यह है कि हादसे में कोई भी बड़ी जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि आयुध निर्माण खमरिया फैक्ट्री में यह हादसा पहली बार नहीं हुआ. इसके पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हुए हैं, जिसमें कर्मचारियों ने अपनी जान तक गंवाई है. आयुध निर्माणी फैक्ट्री एडब्ल्यूएम एन डी तिवारी का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.


MP Politics: '...तो राजनीति छोड़ दूंगा', मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने दिग्विजय सिंह को दी चुनौती