Jabalpur Ordnance Factory Fire: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में झुलसे कर्मचारी की मुंबई (Mumbai) में इलाज के दौरान मौत हो गई. 29 सितंबर को बारूद पिघलाते समय फैक्ट्री के सेक्सन 6 में आग लगने से 6 कर्मचारी घायल हुए थे. इसमें नंद किशोर सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें एयर एम्बुलेंस से उपचार के लिए मुंबई भेजा गया था. 14 अक्टूबर सुबह उनकी मौत की खबर सुनकर साथी कर्मचारियों और यूनियनों में शोक का माहौल है. 


शनिवार सुबह शव जबलपुर पहुंचेगा


खमरिया में हुए आग विस्फोट हादसे में बुरी तरह जख्मी नंद किशोर सोनी इलाज के दौरान अंतत: मौत से हार गए. शुक्रवार सुबह नेशनल बर्न हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. यह खबर सुबह 9 बजे मिलते ही फैक्ट्री में शोक छा गया. यूनियनों और प्रबंधन में चर्चा के बाद तय हुआ कि दिवंगत फैक्ट्री कर्मचारी नंद किशोर सोनी का शव विमान से नागपुर तक लाया जाएगा. वहां से फैक्ट्री एम्बुलेंस से शनिवार की सुबह शव जबलपुर पहुंचेगा. एम्युनेशन इंडिया लिमिटेड, नागपुर और अंबरनाथ के अधिकारी व्यवस्था बनाने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं. खमरिया से अपर महाप्रबंधक भी विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.


गंभीर हालत में इलाज के लिए मुंबई भेजा गया


बता दें कि 29 सितंबर को खमरिया के फिलिंग-6 अनुभाग में दोपहर दो बजे के करीब काम के दौरान विस्फोट हो गया. इसमें नंदकिशोर सोनी सहित 6 कर्मचारी जख्मी हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए मार्बल सिटी अस्पताल, जबलपुर में भर्ती किया गया था. नंदकिशोर सोनी का शरीर 45 फीसदी जल चुका था इस वजह से गंभीर हालत में उन्हें एयर एम्बुलेंस से मुंबई के नेशनल बर्न हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया था. वहां शुरू में हालत सुधार होने के बाद गुरुवार शाम से स्थिति गंभीर होती चली गई और शुक्रवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.


ये भी पढ़ेंः  Indore News: इंदौर में नशे की हालत में शख्स ने दोस्त की बच्ची का किया अपहरण, मां के पास सो रही थी मासूम