Shaktipunj Express News: कटनी-सिंगरौली के रास्ते जबलपुर (Jabalpur) से हावड़ा (Howrah) जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस रास्ते से चलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस के यात्रा समय में 6 घंटे की कटौती की गई. अब इस ट्रेन से 30 की बजाय सिर्फ 24 घंटे में जबलपुर से हावड़ा पहुंचा जा सकेगा.


पहल इस ट्रेन से जाने में 30 घंटे लगते थे


जबलपुर रेल मंडल के डीसीएम सीनियर डीसीएम विश्व रंजन के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर से चलकर कटनी-सिंगरौली मार्ग से हावड़ा को जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है. रेल प्रशासन ने ट्रेन के समय में परिवर्तन करते हुए उसकी स्पीड को भी अपडेट कर दिया. जिससे शक्तिपुंज एक्सप्रेस जबलपुर से अब मात्र 24 घंटे में हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. जबकि पहले इस यात्रा में 30 घंटे का समय लगता था. विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर से हावड़ा के लिए चलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11447 जो कि प्रतिदिन रात 23 बजकर 40 मिनट में जबलपुर से रवाना होती थी.


ट्रेन नंबर 12322 मुंबई-हावड़ा मेल की स्पीड भी बढ़ाई गई


अब वह गाड़ी 1 अक्टूबर से रात 22 बजकर 20 बजे पर हावड़ा के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी लगभग एक घंटा 20 मिनट पूर्व में प्रारंभ होकर कटनी में रात 23.30 बजे, अगले दिन सिंगरौली सुबह 5:00 बजे पहुंचकर हावड़ा के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन रात में 22:40 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी. जबलपुर से हावड़ा जाने वाली एक अन्य ट्रेन नंबर 12322 मुंबई-हावड़ा मेल नंबर से हावड़ा पहुंचने में 22 घंटे लगते हैं. अब शक्तिपुंज एक्सप्रेस के समय में 6 घंटे की कटौती और उसकी स्पीड बढ़ने से यात्रियों को फायदा होगा. यात्री अब इस ट्रेन से भी कोलकाता जाने में रुचि दिखाएंगे.


ये भी पढ़ेंः MP Crime: इंदौर में बच्ची की हत्या के बाद हंगामा, आरोपी के घर पर चले हथौडे़, महिलाओं को करता था परेशान


              Singrauli: महान जंगल के रौहाल गांव में पत्थरों का अवैध खनन, हैवी ब्लास्टिंग से उड़ी आदिवासियों की नींद