Jabalpur News: जबलपुर कभी आपने सोचा है कि आम जनता की सहूलियत के लिए जारी किए जाने वाले हेल्पलाइन नंबर किसी की परेशानी का सबब बन सकते है. बेशक आज तक आपने ऐसा कोई मामला नहीं सुना होगा लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) को लेकर जारी किया गया एक हेल्पलाइन नंबर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहर जबलपुर के एक युवा पायलट (Yuva Pilot) के लिए सरदर्द बन गया है. आलम ये है कि जो फोन कॉल दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन नंबर में आने थे. वो नंबर और मिस्ड कॉल शहर के युवा पायलट के पर्सनल नंबर पर आ रहे हैं.


बिजली सब्सिडी के हेल्पलाइन नंबर ने बढ़ाई युवा पायलट की चिंता


अगर आप दिल्ली के रहवासी हैं तो बेशक बिजली सब्सिडी को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए नए दिशा निर्देशों का आपको पालन करना होगा. क्योंकि 1 अक्टूबर से अगर आपको सब्सिडी लेनी है तो बकायदा उसके लिए आपको या तो फॉर्म भरना होगा या सरकार द्वारा जारी किया गया एक नंबर पर मिस कॉल करना होगा. लेकिन दिल्ली सरकार की इस योजना ने जबलपुर शहर में निवासरत एक युवा पायलट की रात की नींद और दिन का चैन ही उड़ा कर रखा है. आलम ये है कि उसके फोन पर दिन-रात कॉल और मिस्ड कॉल आ रहे हैं. उसकी वजह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी के लिए जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है वो है. क्योंकि ये दोनों नंबर एक-दूसरे से मिलते-जुलते है.  


Madhya Pradesh News: दोपहिया वाहनों पर क्यों सख्ती से लागू नहीं हेलमेट का नियम, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पूछा सरकार से सवाल


मोबाइल नंबर बना परेशानी का सबब


आपको बता दें कि 7011311111 नंबर दिल्ली हेल्पलाइन का है और ये 7031111111 मोहम्मद फहीम खान है. अगर दोनों मोबाइल नंबर को आप ध्यान से पढ़ें तो सिर्फ एक नंबर का अंतर आपको समझ में आएगा. चूंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज वायरल किया है. यही वजह है कि कुछ लोग हूबहू मिलते जुलते इस नंबर पर कॉल कर रहे हैं. हालांकि इस मामले में ना तो दिल्ली सरकार की कोई गलती है और ना ही युवा पायलट मोहम्मद फहीम की. लेकिन एक नंबर के फेर के चलते गलतफहमी का शिकार हो रहे सैकड़ों लोग रोजाना फहीम को बिजली सब्सिडी हेल्पलाइन नंबर के नाम से दिन-रात कॉल कर रहे हैं. पूरे मामले को लेकर युवा पायलट ने दिल्ली सरकार से भी संपर्क साधा है.उन्होंने ट्वीट के साथ-साथ एक मेल भी दिल्ली सरकार को भेजा गया है जिस पर बकायदा दिल्ली सरकार ने जवाब भी दिया है लेकिन फिलहाल परेशानी जस की तस बरकरार है.


Bhopal News: ITI छात्रा का बाथरूम में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, साथी छात्रों की तलाश में जुटी पुलिस