Jabalpur News: जबलपुर के लोगों को नए साल पर लगने वाला है झटका, जानिए इसकी वजह
जबलपुर-पाटन-शहपुरा सड़क पर राज्य सरकार ने अब टोल टैक्स वसूलने का निर्णय लिया है. जबलपुर की ओर से पाटन और शहपुरा तहसील मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जाने वालों को टोल देना होगा.
![Jabalpur News: जबलपुर के लोगों को नए साल पर लगने वाला है झटका, जानिए इसकी वजह Jabalpur people pay toll tax on Jabalpur Patan Shahpura road collected by Madhya Pradesh Road Development Corporation ANN Jabalpur News: जबलपुर के लोगों को नए साल पर लगने वाला है झटका, जानिए इसकी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/641263685e63dcaff5b80d9f0ee7d287_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: नये साल पर जबलपुर के लोगों को झटका लगने वाला है और उन्हें फर्राटा मारती मोटर गाड़ी दौड़ाने में जेब ढीली करनी होगी. जल्द ही 52 किलोमीटर लंबी जबलपुर-पाटन-शहपुरा सड़क पर टोल टैक्स देना होगा. यह टोल मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन वसूलेगा. इसका टेंडर निकालने की तैयारी की जा रही है.
टोल प्लाजा बनेगा
जिला मुख्यालय से तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाली जबलपुर-पाटन-शहपुरा सड़क को 5 साल पहले बड़ी जद्दोजहद के बाद नया बनाया गया था. इस सड़क पर राज्य सरकार ने अब टोल टैक्स वसूलने का निर्णय लिया है. जल्द ही इस मार्ग पर टोल प्लाजा का निर्माण होगा. जबलपुर की ओर से पाटन और शहपुरा तहसील मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जाने वालों को टोल देना होगा. जबलपुर से पाटन की ओर ट्रैफिक ज्यादा है. इसलिए टोल शहपुरा से पाटन की बजाय जबलपुर से पाटन मार्ग पर लगाने का निर्णय लिया गया है.
कब से होगा टोल शुरू
बता दें कि पांच साल पहले करीब 101 करोड़ की लागत से ये 52 किलोमीटर लंबी सड़क बनी थी. जबलपुर से पाटन की दूरी 31 किलोमीटर है जिसमें जबलपुर शहर से बायपास चौक तक फोरलेन सड़क है. इसके बाद आगे की सड़क टू लेन है. पाटन में सड़क को फोरलेन की तर्ज पर विकसित किया गया है. पाटन से शहपुरा की दूरी 21 किलोमीटर है. एमपीआरडीसी के सूत्रों के अनुसार सरकार के आदेश के बाद नये साल में यहां टोल शुरू कर दिया जाएगा.
ट्रैफिक वोल्यूम के आधार पर वसूली
एमपीआरडीसी के अधिकारियों का कहना है कि सरकार को भविष्य में सड़क की मरम्मत में कोई अतिरिक्त राशि अपने पास से खर्च न करनी पड़े इसलिये टोल टैक्स वसूली का निर्णय लिया गया है. इसका रखरखाव टैक्स से वसूल होने वाली रकम से किया जा सकेगा. इसमें टोल की वसूली ट्रैफिक वोल्यूम के आधार पर होगी. इस सड़क के साथ प्रदेश में एक दर्जन से अधिक अन्य सड़कों में भी टोल वसूलने का निर्णय लिया गया है. वसूली से पहले जहां सड़क में खराबी है उसे दूर करने की बात भी कही जा रही है.
इस मार्ग से यदि कोई व्यक्ति सत्ताइस मील, तेंदूखेड़ा, रहली सागर जाना चाहे तो पाटन से 8 किलोमीटर की सीमा के आगे भी टोल की वसूली की जा रही है. पाटन से आगे अभी इस मार्ग पर आम आदमी को टोल देना पड़ता था. अब पाटन से पहले भी टोल देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)