Jabalpur-Gaya Special Train : श्राद्ध में पर जबलपुर-गया के बीच चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या मिलेगी सुविधाएं
Jabalpur Train News: रेल प्रशासन ने श्राद्धपक्ष के मौके पर यात्रियों के लिए जबलपुर-गया-जबलपुर के बीच पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. इश ट्रेन में कुल 17 कोच होंगे.
Indian Railways: रेल प्रशासन द्वारा श्राद्धपक्ष के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-गया-जबलपुर के बीच पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से गया के बीच तीन ट्रिप और गया से जबलपुर के बीच चार ट्रिप के लिए चलाया जा रहा है. इस स्पेशल ट्रेन का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
ऐसा रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर से गया स्पेशल ट्रेन 11 सितंबर, 16 सितंबर एवं 21 सितंबर को जबलपुर स्टेशन से 19.45 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड 20.23 बजे, कटनी 21.00 बजे, मैहर 21.48 बजे, सतना 22.35 बजे, अगले दिन मानिकपुर 00.10 बजे, प्रयागराज छिवकी 01.55 बजे, मिर्जापुर 03.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 05.25 बजे, सासाराम 06.45 बजे, डेहरी ऑनसोन 07.02 बजे, अनुग्रह नारायण रोड 07.13 बजे और 08.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01710 गया से जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 सितंबर, 15 सितंबर, 20 सितंबर और 25 सितंबर को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर,अनुग्रह नारायण रोड 15.10 बजे, डेहरी ऑनसोन 15.28 बजे, सासाराम 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 18.10 बजे, मिर्जापुर 19.35 बजे, प्रयागराज छिवकी 20.55 बजे, मानिकपुर 23.55 बजे, अगले दिन सतना 00.55 बजे,मैहर 01.28 बजे, कटनी 02.30 बजे, सिहोरा रोड 03.13 बजे और 04.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी.
MP News: गाय के बीमार होने पर अब न हो परेशान, एक फोन पर घर आएगी गौ-एम्बुलेंस
गाड़ी में होंगे 12 कोच
इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार, और 1 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे.