Jabalpur Murder Case: मरने वाला कौन ये अब तक पता नहीं, पुलिस ने मारने वाले आरोपियों की पहचान की
आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों में मिले फुटेज से पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजते हुए मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
Jabalpur Murder Case: जबलपुर पुलिस ने हत्या की एक ऐसी वारदात का खुलासा किया है जिसमें मरने वाले की पहचान अभी तक नहीं हुई है लेकिन मारने वाले आरोपी पहचान लिए गए हैं. विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित चंडालभाटा इलाके में तीन दिन पहले चाकूबाजी की घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में मृत हुए युवक की हत्या करने वालों को पुलिस ने दबोच लिया, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. हत्या के पीछे शराब पीने के बाद हुई कहासुनी का विवाद सामने आया है. आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों में मिले फुटेज से पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजते हुए मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
इस वजह से नहीं हो पाई शिनाख्त
सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले चंडालभाटा मेन रोड स्थित निजी अस्पताल के सामने एक युवक घायल हालत में पड़ा मिला था. उसके पेट और सीने में चाकू जैसे घातक हथियारों से पहुंचाई गई चोटों के निशान थे. घायल लगातार बेहोशी में था. उसके पास न तो मोबाइल था, न ही किसी तरह की पहचान के दस्तावेज इसलिए उसकी शिनाख्ती नहीं हो पाई. तुषार सिंह के अनुसार बीती रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जिसमें दो युवक मृतक के साथ मारपीट करने के बाद भागते हुए दिखे.
कैसे हुई वरदात
हुलिए के आधार पर आरोपियों की पहचान दमोहनाका शांति नगर निवासी सुनील चौधरी और चंदू उर्फ चंद्रशेखर के रूप में हुई. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे दुकान से शराब खरीदकर सड़क के किनारे आग जलाकर शराब पी रहे थे, तभी मृतक वहां आया और इसी दौरान उन लोगों के बीच कहासुनी हुई थी. इसके बाद उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए. सीएसपी सिंह के अनुसार मृतक की पहचान के लिए उसकी तस्वीरें आसपास के जिलों के थानों और सोशल मीडिया पर वायरल की गई हैं. मृतक किसी बड़े वाहन का कंडक्टर, हैल्पर या बाहर के जिले से आने वाला मजदूर हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
Jabalpur Corona Update: जबलपुर में कोरोना की दहशत, सांसद खेल प्रतियोगिता और आरएसएस का प्रोग्राम रद्द