Madhya Pradesh News: जबलपुर ( Jabalpur) पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सनी उर्फ अशोक नागपाल नामक युवक को पकड़कर 11 लाख रुपये जप्त किये है. सनी सट्टे का लेनदेन गूगल पे और फोन पे के माध्यम से करता था. मदन महल थाना क्षेत्र की पुलिस और क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की संयुक्त कार्रवाई में 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. ये सटोरिये ऑनलाइन आई.डी. प्रोवाइड कर क्रिकेट का सट्टा खिलवाते थे.


11 लाख 45 हजार रुपये जब्त
कोतवाली क्षेत्र के डीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि मदन महल थानांतर्गत महानद्दा रोड पर मोबाइल फोन से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले युवक से पुलिस ने 11 मोबाइल और 11 लाख 45 हजार रुपये जब्त किए हैं. इस दौरान आरोपी के 3 साथियों को भी पकड़कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है.


जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपराधों की रोकथाम कर आरोपियों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में बुधवार को सूचना मिलने पर एक संयुक्त टीम ने महानद्दा रोड स्थित होटल गुलजार के पीछे दबिश दी. यहां 28 वर्षीय सनी नागपाल अपने मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिलवाते पाया गया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके तीन साथियों कमलेश, राजेन्द्र और गोपाल को भी पकड़ा है. इसके पश्चात पुलिस ने 11 मोबाइल और 11 लाख 45 हजार रुपये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.


इन वेबसाइट का करते थे प्रयोग
जांच के दौरान सनी नागपाल के मोबाइल को चेक करने पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने हेतु तीन आईडी www.diamondexchange.com, www.lordsexch.com और  www.super9exch.com प्रोवाइड कर क्रिकेट के सट्टे में हार जीत का दांव लगवाने के प्रमाण मिले. गूगल पे और फोन पे के माध्यम से रुपये का लेनदेन करना भी पाया गया.



ये भी पढ़ें-



Mahakal Lok: पीएम मोदी बोले- उज्जैन के कण-कण में अध्यात्म, हजारों सालों तक भारत के ज्ञान का किया नेतृत्व