(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jabalpur News: शाहरुख खान के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शातिर जबलपुर से गिरफ्तार, जानें पहले किसे-किसे कर चुका है फोन
Jabalpur News: मुंबई में किंग खान यानी शाहरुख खान के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक सिरफिरे को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है.
Jabalpur News: मुंबई में किंग खान यानी शाहरुख खान के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक सिरफिरे को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबलपुर के जितेश ठाकुर ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर किंग खान के बंगले के अलावा मुंबई के कई प्रमुख स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. मुंबई पुलिस की सूचना के बाद जबलपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
सीएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि मुंबई के विभिन्न स्थानों में आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले जितेश ठाकुर को संजीवनी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जितेश ने 6 दिसंबर को महाराष्ट्र पुलिस के मुम्बई स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एक फेक फोन काल किया था. इसमें उसने शाहरुख जहां के बंगले सहित मुंबई के विभिन्न स्थानों में आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट करने की धमकी दी थी.
छह दिसंबर को आया था फेक कॉल
जबलपुर की संजीवनी नगर थाना पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर कॉल करने के आरोपी जितेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है. जितेश ठाकुर संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर इलाके में रहता है. 6 दिसंबर को महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम में जितेश ठाकुर ने एक कॉल लगाया था. उसने आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की फर्जी सूचना कंट्रोल रूम को दी थी. जिसके बाद उसका कॉल ट्रेस हुआ तो जबलपुर का नंबर निकलने पर महाराष्ट्र पुलिस ने जबलपुर पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद जबलपुर पुलिस अलर्ट पर आई और आरोपी युवक को उसके गंगानगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं गोरखपुर के सीएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी कई बार सीएम हेल्पलाइन और डायल 100 को फोन लगाकर परेशान कर चुका है. शराब पीने के बाद युवक सीएम हेल्पलाइन और 100 डायल को फेक कॉल करता है. अब आरोपी युवक को मुम्बई पुलिस को सौंपने की तैयारी है.
इसे भी पढ़ें :
MP Corona Cases: जिला पंचायत कार्यालय में अफसर हुए कोरोना संक्रमित, ऑफिस में मचा हड़कंप