Jabalpur: पुलिस ने ईरानी गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, हो सकता है जिले में कई लूटकांड का खुलासा
जबलपुर पुलिस ने ईरानी गैंग के दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गैंग चरगवां लूटकांड से पहले शहपुरा, बेलखेड़ा, मझौली थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे चुका है. पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है.
Jabalpur News: जबलपुर पुलिस ने ईरानी गैंग के दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ईरानी गैंग के सदस्य जबलपुर में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भोपाल निकल जाते थे. गिरफ्तार लुटेरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चरगवां लूटकांड से पहले गैंग शहपुरा, बेलखेड़ा, मझौली थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस आरोपियों से जिले में हुई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है.
ईरानी गैंग के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
चरगवां पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पल्सर बाइक, मोबाइल और लूटे हुए जेवर बरामद किए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी राजधानी भोपाल में निशातपुरा क्षेत्र के ईरानी गिरोह से जुड़े हैं. लूटकांड के फरार अन्य 5 आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. 13 फरवरी को सुबह जबलपुर के चरगवां में महिमा ज्वेलर्स दुकान से लूट की वारदात हुई थी. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपियों पर 7-7 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जबलपुर से एक पल्सर बाइक नंबर एमपी 04 वीसी 9850 पर दो संदिग्ध लड़के गोटेगांव की तरफ जा रहे हैं.
पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए गुर्रहा के जंगल में पल्सर सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने नाम मोहसिन पिता रफीक खान निवासी गुप्ता नगर थाना निशातपुरा, भोपाल और मुस्तफा पिता जाहीर खान निवासी अमन कालोनी हाउसिंग बोर्ड, करोंद वार्ड नंबर 78 थाना निशातपुरा, भोपाल बताया. लूटकांड में शामिल अन्य 5 आरोपी साहिल खान, खैबर खान, अबुतराब खान, गब्बर खान और तनवीर खान फिलहाल फरार हैं. उम्मीद है कि पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. गौरतलब है कि ग्राम बिजौरी निवासी श्रजल सोनी ने चरगवां पुलिस को बताया था कि 13 फरवरी को सुबह 10:30 दुकान में बैठा था.
जबलपुर में ज्वेलर्स दुकान से की थी लूट
ठीक उसी वक्त करीब 25-30 वर्षीय 2 लड़के पल्सर नंबर एमपी 04 वीसी 9850 पर आए. दूसरी बाइक से 2 अन्य लड़के भी पीछे-पीछे आए और दुकान के थोड़ा आगे खड़े हो गए. दो लड़के दुकान के अंदर आए और बोले कि हमको सोने की झुमकी और टाप्स दिखाओ. दुकानदार ने 6 जोड़ी सोने की झुमकी, सोने का 1 जोड़ी टाप्स, चांदी की 1 जोड़ी झुमकी और एक जोड़ी कान की बाली डिब्बे से निकाल कर दिखाया. जेवर देखने के दौरान आरोपी डिब्बा छीनकर बाइक से गोटेगांव की ओर भाग गए. वारदात के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 392 का अपराध दर्ज किया था.
Jammu-Kashmir को लेकर अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक - आर्मी चीफ, उपराज्यपाल और NSA रहे मौजूद
Sheena Bora Murder Case: मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका पर SC ने CBI से मांगा जवाब