एक्सप्लोरर
Jabalpur News: जबलपुर में थाने में पुलिसकर्मियों ने 'दरोगा जी चोरी हो गई' गाने पर जमकर किया डांस, जांच के आदेश
वायरल वीडियो जबलपुर जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर शहपुरा थाने का है, जिसमें 31 दिसम्बर की रात तीन सिपाही थाने के अंदर 'दरोगा जी चोरी हो गई...' सहित कई अलग-अलग फिल्मी गानों पर नाचते हुए दिख रहे हैं.
![Jabalpur News: जबलपुर में थाने में पुलिसकर्मियों ने 'दरोगा जी चोरी हो गई' गाने पर जमकर किया डांस, जांच के आदेश Jabalpur Police Dance Viral Video: Policemen danced on song investigation started ANN Jabalpur News: जबलपुर में थाने में पुलिसकर्मियों ने 'दरोगा जी चोरी हो गई' गाने पर जमकर किया डांस, जांच के आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/ce0dd922ba2abcababd8c030f8885fa3_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(थाने में पुलिसकर्मियों का डांस)
Jabalpur Police Dance Viral Video: मध्य प्रदेश में जबलपुर के पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो जिले के देहात इलाके के एक थाने का बताया जा रहा है, जिसमें तीन पुलिसकर्मी नए साल के स्वागत में डीजे की धुन पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं ये वीडियो खुद नाचने वाले पुलिसकर्मियों ने ही वायरल किया है. अब पुलिस के आला अधिकारी जांच करके करवाई की बात कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर शहपुरा थाने का है, जिसमें 31 दिसम्बर की रात तीन सिपाही थाने के अंदर 'दरोगा जी चोरी हो गई...' सहित कई अलग-अलग फिल्मी गानों पर नाचते हुए दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. मंगलवार को एएसपी शिवेश सिंह बघेल ने तीनों पुलिसकर्मियों को अपने दफ्तर बुलाकर पूछताछ की, लेकिन फिलहाल उच्च अधिकारी जांच के बाद करवाई की बात कह रहे हैं. शहपुरा थाने में तैनात आरक्षक राहुल गुप्ता, मनु सिंह और विकास सिंह थाने की ऊपरी मंजिल में बने कमरे में ही रहते हैं. 31 दिसम्बर को थाना प्रभारी के जाते हुए उन्होंने थाने में ही पार्टी शुरू कर दी. रात भर जमकर नाच-गाना चला.
शहपुरा थाना प्रभारी को दिए गए जांच के निर्देश
यह बात भी सामने आई है कि 31 दिसम्बर की रात शहपुरा थाने में पुलिसकर्मियों ने गक्कड़-भर्ता की पार्टी रखी थी, जिसमें पुलिस वालों के अलावा कई क्षेत्रीय लोग भी शामिल हुए थे. इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों ने खुद ही वीडियो बनाकर अपने परिचितों के पास भेजा था, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इन पुलिसकर्मियों में आरक्षक राहुल गुप्ता दो बार गोपनीयता भंग करने के आरोप में लाइन अटैच भी हो चुका है. एएसपी शिवेश सिंह बघेल ने इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में शहपुरा थाना प्रभारी को जांच रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion