Madhya Pradesh News: जबलपुर  (Jabalpur) में कर्ज चुकाने के लिए ज्वेलरी शॉप में की गई साढ़े पांच करोड़ की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल बरामद कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ कर चुराये गए सारे सोने के जेवर 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम जिनकी कीमत 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा (MP20 BA1255), मोटर साइकिल (MP20 MA 3410) जब्त किये गये हैं.


कर्ज चुकाने के लिए की वारदात
मध्य प्रदेश के जबलपुर की पयालवाला गोल्ड शोरूम में हुई साढ़े पांच करोड़ की चोरी का 15 दिनों के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने गोहलपुर के आरोपी तीन युवकों गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा पिता अब्दुल रहमान, बैजू उर्फ बैजुद्दीन पिता मोहम्मद जुनैद और आरिफ पिता मोह. राजू उर्फ रज्जब  को गिरफ्तार किया है. आईजी उमेश जोगा ने बताया कि इस सनसनी खेज घटना के सम्बंध में पकडे़ गए आरोपी गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा ने बताया कि वह वाहन खरीद बिक्री का व्यापार करता था. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का छोटा कारखाना भी चलाता था. कोरोना में लॉकडाउन के बाद व्यापार में घाटा होने से उसका कर्ज बढ़ गया था. घटना में प्रयुक्त इनोवा कार भी आरोपी ने लोन पर खरीदी थी. इसका कर्ज वह चुका नहीं पा रहा था और लेनदार लगातार उससे अपने पैसे मांग रहे थे. इससे परेशान होकर आरोपी गोपी ने ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने की साजिश बैजू उर्फ बैजुद्दीन के साथ मिलकर रची.


एक महीने तक की रेकी
योजनानुसार गुलाम मुस्तफा विगत एक माह से लार्डगंज स्थित पायलवाला गोल्ड शोरूम की रेकी कर रहा था. घटना वाले दिन गुलाम मुस्तफा ने अपनी इनोवा की नम्बर प्लेट को कपडे़ से ढंककर टेप से चिपका दिया. इनोवा में ताले काटने हेतु कटर एवं रॉड रखा. साथ ही बैजुद्दीन को बुलाकर अपने साथ में लेकर गोलबाजार में दत्त मंदिर के पास गली में पहुंचा. यहां इनोवा कार को खड़ी कर वह बैजू के साथ पैदल दुकान के पीछे पहुंचकर चैनल गेट सहित 10 ताले काटकर अंदर प्रवेश किया. उन्होंने सबसे पहले सी.सी.टी. का डी.वी.आर. निकाल कर रख लिया. दुकान के गोल्ड काउंटर में रखी खुली हुई ज्वेलरी एक-एक करके निकाली एवं दुकान में ही रखी बोरी में भर लिया.


कोसम घाट में छुपाए गहने
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि दोनों आरोपी लगभग 2 घंटे दुकान के अंदर रहकर वारदात को अंजाम देते रहे. जब आरोपियों को दुकान के बाहर से कुछ आवाज सुनाई दी तो वे चुराये हुये सोने के जेवर बोरी में भरकर दुकान से बाहर निकलकर पैदल इनोवा के पास पहुंचे और भाग गए. इन शातिर अपराधियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिये शहर के मुख्य मार्गों के अलावा अंदरूनी गलियों में गाड़ी को लगातार करीब 3 घंटे घुमाते रहे. इसके बाद वे कोसम घाट के पास सुनसान स्थान पर पहुंचे और चुराये हुये जेवरों को वहां छिपा दिया. घटना में प्रयुक्त औजारों, कपड़ों तथा चुराये हुये सीसीटीवी के डीवीआर को बहते नाले मे फेंक दिया. इनोवा कार को भेड़ाघाट में ले जाकर खड़ा कर दिया एवं अपने-अपने घर वापस आ गये.


गहने बांटकर चला गया अजमेर
आरोपी थोड़ी देर बाद मोटर साइकिल से कोसमघाट लौटे और जेवरों की बोरी लेकर गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा के घर आ गये. दोनों ने वहां जेवरों का आपस में बराबरी से बंटवारा कर लिया. पेपर में चोरी की बात पढ़ कर एक अन्य आरोपी आरिफ को गुलाम उर्फ गोपी पर शक हुआ. उसने दबाव बनाया कि वह पुलिस को सब बता देगा तो गुलाम मुस्तफा ने उसे चुप रहने के लिये 50 ग्राम सोने के जेवर दे दिये और बाकी का बाद में देने को कहा. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गुलाम मुस्तफा ने इनोवा कार को कबाड़ में कटवाने के लिये कबाड़ी को दे दिया और परिजनों एवं पुलिस को गुमराह करते हुये नागपुर तथा अजमेर घूमने चला गया.


बरामद हुई ये चीजें
घटना में प्रयुक्त इनोवा वाहन एवं मार्ग की पहचान नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर और आरोपियों की पहचान क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा द्वारा की गई. उपलब्ध साक्ष्यों को संकलित कर सभी कड़ियों को जोड़ते हुये तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम बनायी गई. क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय एवं गोपाल विश्वकर्मा द्वारा आरोपियों को अभिरक्षा में लेते हुये थाने लाया गया. आरोपियों से पूछताछ कर चुराये हुये सम्पूर्ण सोने के जेवर 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम जिनकी कीमत 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा एमपी 20 बी.ए. 1255, मोटर सायकिल एम.पी. 20 एम.ए. 3410 जब्त किये गये.


ये भी पढ़ें


Indore Crime News: इंदौर में मिली युवक की सिर कटी लाश, आधा हिस्सा गायब, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका



Khandwa Crime News: खंडवा में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती का गला रेंता, हालत गंभीर, आरोपी फरार