MP Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने वाला पुलिसकर्मी है. एसआई नितिन पांडे के खिलाफ थाना मदनमहल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसआई नितिन पांडे की कार्यशैली विवादास्पद रही है.


वर्तमान में नितिन पांडे बस स्टैंड चौकी का प्रभारी है. एसआई की पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला मदनमहल थाना में दर्ज करवाया. शिकायत के मुताबिक मायके वालों ने बेटी की धूमधाम से शादी की थी. शादी में 30 लाख एसआई के परिवार को दिया गया था.


पुलिस ने बताया कि शादी के बाद एसआई नितिन पांडे की लालच और बढ़ गयी. दहेज में फॉर्च्यूनर कार की मांग की जाने लगी. एसआई का परिवार भी दहेज की फरमाइश में शामिल हो गया. इसलिए ससुराल वालों के खिलाफ भी महिला ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि 2016 में एसआई की प्राची पांडे से शादी हुई थी. प्राची के माता पिता ने बेटी की शादी पर भारी भरकम सामान भी दिया था. लालची पति शादी के बाद पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. दहेज में नई मांग फॉर्च्यूनर कार की जुड़ गयी.


एसआई पति के खिलाफ दर्ज हुआ दहेज प्रताड़ना का मामला


बहू के सास ससुर और देवर ने भी एसआई नितिन पांडे का साथ दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने एसआई समेत परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला थाना प्रभारी शशि धुर्वे का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाल दिया था. दहेज प्रताड़ना के मामले में पुलिस चार लोगों को आरोपी बनाया है. आरोपियों में एसआई नितिन पांडे, पिता, माता और भाई शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में समझौता की कोशिश कामयाब नहीं हो सकी थी. शिकायत के मुताबिक महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. 


ये भी पढ़ें-


जन्माष्टमी पर सीएम मोहन यादव ने दी कई सौगातें, कहा- चंदेरी को तीर्थ नगरी घोषित किया जाएगा