MP News: जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी दुबई में बैठे अंतरराष्ट्रीय बुकी सतीश सनपाल गैंग के बताए जा रहे हैं. पकड़े गए सटोरियों से लैपटाप, मोबाइल और साढ़े 18 हजार नकद जब्त किए गए हैं. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने नामी सटोरिये गुरुमुख आहूजा के ऑफिस को सील कर दिया है. वहीं इस कारोबार में उसके साथ जुड़े दया सिंधी, कमल खत्री, कमल मलानी की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपी गुरमुख आहूजा के साथ मिलकर सट्टे का कारोबार चलाते थे.
गोरखपुर टीआई एस पी बघेल ने क्या कहा?
इस संबंध में गोरखपुर टीआई एस पी बघेल ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर क्रिकेट के सट्टे पर रोक लगाने अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर गुप्तेश्वर क्षेत्र में इंद्रा स्कूल के पास बिट्टू चावला को पकड़कर सट्टा बुकिंग की नकदी आदि को जब्त किया गया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कमीशन लेकर गुरुमुख अहूजा, कमल खत्री, दया सिंधी के कहने पर सट्टा खिलाता है. पूछताछ के बाद पुलिस ने बिट्टू के साथ ही गुरुमुख, कमल खत्री और दया सिंधी को आरोपी बनाया है. वहीं पुलिस ने गोरखपुर गुरुद्वारा के पास रहने वाले समीर पोपटानी को क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए पकड़कर उसके पास से भी नकदी, मोबाइल और लैपटॉप आदि बरामद किया है.
जुलाई में दो सट्टेबाजों को किया गया था गिरफ्तार
पूछताछ में समीर ने भी दया सिंधी, कमल खत्री, कमल मलानी के कहने पर सट्टा खिलाना बताया है. इनके बाद रामपुर चौक स्थित गुरमुख आहूजा के ऑफिस को सील कर दिया गया. बता दें कि जुलाई महीने में जबलपुर पुलिस ने दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था. इनकी गिरफ्तारी पुलिस ने आधी रात में की थी. पुलिस ने दोनों सट्टेबाजों के पास से दो मोबाइल, दो लैपटॉप और 25 हजार रुपये बरामद किए थे.