Jabalpur Police Returned Mobiles To Owner: साल 2021 की आखिरी तारीख 31 दिसंबर को जबलपुर पुलिस ने सौ से अधिक लोगों के गुम हुए मोबाइल लौटाकर उन्हें नए साल का तोहफा दे दिया. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस कंट्रोल रूम में सभी मोबाइल मालिकों को बुलाया और उन्हें मोबाइल वापस किये. मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरे खुशी से चमक उठे.
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि साइबर सेल की मदद से लगातार गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल तलाशने का काम किया जा रहा है. इस साल पांच चरणों में करीब 611 मोबाइल तलाश करके उनके मालिकों को लौटाए जा चुके हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग 76 लाख 58 हजार रुपये है.
साइबर अपराधों के निराकरण के लिए बताया हेल्पलाइन नंबर
जबलपुर पुलिस संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और लोगों को न्याय दिलाने के लिए सतत प्रयासरत है. पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी बहुगुणा ने 111 लोगों को मोबाइल वापस लौटाते हुए भविष्य में उसकी सुरक्षा करने के लिए टिप्स भी दिए. इसके साथ ही यह भी बताया वर्ष 2021 में विभिन्न साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायतों का निराकरण करते हुए कुल 36 लाख 6 हजार रुपये आवेदकों को वापस दिलवाये गए हैं. एसपी बहुगुणा ने अपील की है कि यदि कभी भी कोई साइबर अपराध होता है तो तत्काल उसकी जानकारी साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 7587616100 पर भेजें, जिससे गुम हुए मोबाइल और साइबर अपराध को ट्रेस किया जा सके.
यह भी पढ़ें-
Indore News: इन्दौर में दो युवकों के प्यार पर परिजनों ने लगाया पहरा, एक ने उठाया घातक कदम