Jabalpur Namkeen Factory Sealed: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में केमिकलयुक्त मसालों और घटिया तेल से नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है. बरगी के बरबटी गांव में क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने इस फैक्ट्री में छापामारी करके यह खुलासा किया है. फैक्ट्री सील करते हुए संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.


बरगी थाना प्रभारी रीतेश पांडेय ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बरबटी स्थित न्यू भारत नमकीन फैक्ट्री में घटिया खाद्य सामग्री से नमकीन तैयार किया जा रहा है. न्यू भारत नमकीन फैक्ट्री में पुलिस की क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को संयुक्त रूप से छापा मारा.


स्वास्थ्य के लिए हानिकारक थी खाद्य सामग्री


जांच दल को मौके पर केमिकलयुक्त मसाले और घटिया तेल से बनाया गया नमकीन मिला. इसके अलावा कई ऐसी पदार्थ भी जब्त किए गए जो मानव जीवन और सेहत पर संकट पैदा कर सकते है. फैक्ट्री संचालक मथुरा विहार कॉलोनी विजय नगर निवासी अमित सिंह और उप संचालक ग्राम सोहण बरगी निवासी बरगी बबलू मंसूरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.


MP News: मध्य प्रदेश में महंगाई का एक और झटका, बिजली उपभोक्ताओं को अब से देना होगा मिनिमम चार्ज, जानें- क्या हैं रेट


क्या-क्या जब्त हुआ


थाना प्रभारी रीतेश पांडे के अनुसार फैक्ट्री में चावल-आटा, आरारोट, पापड़ खार, गोल्ड स्टार साइट्रिक एसिड (जिसमें स्पष्ट रूप से केवल औद्योगिक उपयोग के लिए एवं नॉन-एडिबल लिखा है और निर्माण तिथि अंकित नहीं है) ड्राई मिक्स मसाला पाउडर ब्रांड धारा, चिली टोमेटो (जिसमें निर्माण तिथि अंकित नहीं थी) मिला. इसके अलावा खुले रूप में घटिया स्तर के मसाले, हल्दी, सफेद मिर्च और धनिया पाउडर जिनमें कोई निर्माण तिथि और बेस्ट बिफोर डेट अंकित नहीं थी और वो एक्सपायर हो चुके थे, भी जब्त किया गया.


मौके से लिए गये सैंपल भेजे जाएंगे भोपाल


इतना ही नहीं कई बार उपयोग किए गए तेल से बनाए गए विभिन्न प्रकार के नमकीन जिनमें शासन द्वारा जारी निर्देशों का कोई लेख नहीं था, लेकिन उसे अमित और बबलू द्वारा आस-पास के दुकानदारों को अच्छी क्वालिटी का नमकीन बताकर बेचा जा रहा था. निरीक्षण के बाद सभी चीजों के सैम्पल जब्त किए गए, जिन्हें राज्य खाद्य परीक्षा प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा. पांडे के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव के प्रतिवेदन पर अमित सिंह और बबलू मंसूरी के खिलाफ धारा 420, 269, 272, 273 का प्रकरण दर्ज कर दोनों से पूछताछ की जा रही है.


Sarkari Naukri Alert: मध्य प्रदेश में Assistant Engineer के पदों पर चल रही है भर्ती, 466 पदों के लिए ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट