Jabalpur: किरायेदार की जानकारी नहीं देना पड़ा महंगा, 11 मकान मालिकों और 3 होटल संचालकों के खिलाफ केस दर्ज
जबलपुर पुलिस ने ऐसे 19 मकान मालिकों और 4 होटल संचालकों पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है,जिन्होंने अपने यहां रह रहे किरायेदारों की जानकारी संबंधित थाना क्षेत्रों में नहीं दी थी.
Jabalpur News: मध्यप्रदेश के भोपाल में बांग्लादेशी आतंकियों के गिरफ्तार होने के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. जबलपुर में भी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में शहर की होटलों और मकानों में किराए से रहने वाले किरायेदारों पर नजर रखना शुरू कर दिया है.इसी अभियान के तहत जबलपुर पुलिस ने ऐसे 19 मकान मालिकों और 4 होटल संचालकों पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है,जिन्होंने अपने यहां रह रहे किरायेदारों की जानकारी संबंधित थाना क्षेत्रों में नहीं दी थी.
पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक जबलपुर शहर में पिछले कुछ महीनों से लगातार लूट और चोरी की वारदातें बढ़ गई है.ऐसी वारदातों को दूसरे शहरों से आए अपराधी अंजाम दे रहे हैं.इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शहर में निजी मकानों और होटलों में किराए से रह रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है.
पुलिस का कहना है कि भोपाल में हुई घटना के बाद फिलहाल गृह मंत्रालय से कोई विशेष दिशा निर्देश नहीं मिले हैं. लेकिन फिर भी पुलिस अपनी तरफ से संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर बनाए रखे है.यही वजह है कि पुलिस ने शहर के मकानों और होटलों में रहने वाले दूसरे शहर या राज्यों के लोगों फेहरिस्त तैयार कर रही है.होटल संचालकों और मकान मालिकों को हिदायत दी जा रही है कि उनके घर या होटल में रुकने वाले लोगों की जानकारी सबसे पहले संबंधित थाना क्षेत्र को दी जाए.
यह भी पढ़ें:
Ujjain: दुनिया में सबसे पहले इस मंदिर में जलती है होली, भगवान के साथ पर्व मनाने का है विशेष महत्व
MP News: 'मी लॉर्ड मेरी पत्नी लड़की नहीं लड़का है, मुझे तलाक चाहिए', सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अनोखा मामला