Jabalpur News: जबलपुर में एक युवक के साथ मारपीट करते हुए एक वीडियो वायरल किया गया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और फिल्मी अंदाज में दहशत फैलाने वाले आरोपियों को धरदबोचा. आरोपियों की अकल ठिकाने लगाने के लिए पुलिस ने उनका जुलूस भी निकाला और अपराध न करने की कसम भी खिलाई.
गढ़ा थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने कुछ दिनों पहले एक युवक के साथ मारपीट की थी और फिर उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम के जरिए वायरल किया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूपाताल तालाब के पास सी रॉक नाम की होटल है जिसका मैनेजर मनजीत सिंगरौले का सोनू तिवारी नाम के युवक के साथ विवाद हुआ था.
सोनू ने विवाद किया और चला गया
दरअसल सोनू तिवारी होटल में कमरा लेने गया था लेकिन लोकल आईडी होने की वजह से मैनेजर मंजीत ने कमरा देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर सोनू ने विवाद किया और चला गया. लेकिन दूसरे दिन अपने कुछ साथियों के साथ आकर होटल के मैनेजर मंजीत के साथ विवाद करने लगा और मारपीट शुरू कर दी.
चार आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
इतना ही नहीं युवक को बीच सड़क पर लाकर जमकर पीटा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, इसी दौरान मारपीट का वीडियो सामने आ गया और फिर पुलिस के आलाधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया. आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला.
गढ़ा थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने कुछ दिनों पहले एक युवक के साथ मारपीट की थी और फिर उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम के जरिए वायरल किया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूपाताल तालाब के पास सी रॉक नाम की होटल है जिसका मैनेजर मनजीत सिंगरौले का सोनू तिवारी नाम के युवक के साथ विवाद हुआ था.
सोनू ने विवाद किया और चला गया
दरअसल सोनू तिवारी होटल में कमरा लेने गया था लेकिन लोकल आईडी होने की वजह से मैनेजर मंजीत ने कमरा देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर सोनू ने विवाद किया और चला गया. लेकिन दूसरे दिन अपने कुछ साथियों के साथ आकर होटल के मैनेजर मंजीत के साथ विवाद करने लगा और मारपीट शुरू कर दी.
चार आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
इतना ही नहीं युवक को बीच सड़क पर लाकर जमकर पीटा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, इसी दौरान मारपीट का वीडियो सामने आ गया और फिर पुलिस के आलाधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया. आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला.
जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी
वीडियो के वायरल होने के बाद एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने गढ़ा थाना प्रभारी को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया "वीडियो नया है या पुराना इसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है. अपराध करने वाला आरोपी चाहे किसी भी संगठन, दल या समूह का हो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जांच की जा रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी."