Jabalpur News: भूमाफिया डीएम टेलर की पुलिस कस्टडी में निकली ‘जुलूस’ तो लोग रह गए दंग, जानें पूरा मामला
Jabalpur News: अधारताल पुलिस ने एक भूमाफिया को गिरफ्तार कर सड़क पर उसका 'जुलूस' निकाला है. आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसपर NSA की कार्रवाई की है.
Jabalpur News: भूमाफिया और रेप के आरोपी दीन मोहम्मद मंसूरी उर्फ डीएम टेलर का पुलिस कस्टडी में सड़क पर 'जुलूस' देखकर लोग दंग रह गए. अधारताल पुलिस की वाहन खराब होने के बाद पुलिस दीन मोहम्मद मंसूरी को सड़क पर दौड़ाते हुए कोर्ट के लिए लेकर निकली. दूसरी वाहन आने के बाद दीन मोहम्मद मंसूरी को उसमें बैठाकर पुलिस रवाना हुई. दीन मोहम्मद मंसूरी के खिलाफ एनएसए (NSA) की करवाई भी की गई है.
भूमाफिया दीन मोहम्मद मंसूरी ने कर रखी है करोड़ों की ठगी
अधारताल क्षेत्र में दीन मोहम्मद मंसूरी ने ऐसा रूतबा तान रखा था कि कोई उससे विवाद करने या फिर उसकी शिकायत करने में भी घबराता था. सफेदपोश भूमाफिया दीन मोहम्मद मंसूरी ने प्लॉट और फ्लैट बेचने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी की है. शासकीय जमीन पर कब्जा कर लोगों से फर्जी एग्रीमेंट करने के बाद डीएम मंसूरी ने कई प्लॉट बेच दिए.
दीन मोहम्मद मंसूरी पर कई मामले हैं दर्ज
अधारताल टीआई शैलेष मिश्र ने बताया कि सफेदपोश भूमाफिया दीन मोहम्मद मंसूरी के विरुद्ध रेप, जमीन के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी और मारपीट के कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं. जो फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन हैं. वर्तमान में डीएम मंसूरी धारा 420, 467, 468, 469 एवं 471 भादंवि के प्रकरण में फरार चल रहा था. दीन मोहम्मद मंसूरी के विरुद्ध पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3-2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए आदेशित किया था.
दीन मोहम्मद मंसूरी को केंद्रीय जेल में किया गया निरूद्ध
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एनएसए का वारंट जारी किया. अधारताल पुलिस ने भूमाफिया दीन मोहम्मद मंसूरी को घेराबंदी कर पकड़ा है. उसे जारी एनएसए के वारंट और थाना अधारताल में लंबित 2 प्रकरणों में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए केंद्रीय जेल में निरूद्ध कराया गया.
ये भी पढ़ें-
Indore Traffic Rule: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त, घर-घर जाकर वसूले जा रहे चालान
Indore News: अय्याशी के लिए समलैंगिक पति करता था पत्नी को प्रताड़ित, कोर्ट ने जारी किया वारंट