MP News: जबलपुर में एक अधिकारी की रिश्वतखोरी के पोस्टर्स चर्चा का विषय बने हुए हैं. पोस्टर्स में गोरखपुर जोन के एसडीएम को 'रिश्वतखोर' और 'चोर' बताया गया है. शहर में कई स्थानों पर इश्तिहार लगाये गये हैं. पोस्टर्स के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.


गौर से देखने पर पोस्टर्स के नीचे सौजन्य से 'प्रताड़ित जनमानस' लिखा हुआ है. एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. पंकज मिश्रा के पोस्टर्स से लोगों की जिज्ञासा बढ़ गई है. मामला कलेक्टर के संज्ञान में भी आया है. उन्होंने एसडीएम का बचाव करते हुए छवि खराब करने की साजिश बताया है.


 


एबीपी लाइव से बातचीत में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पोस्टर्स पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टर्स में एसडीएम के किसी गलत कार्य का जिक्र नहीं किया गया है. अगर एसडीएम ने किसी को प्रताड़ित या गलत काम किया है तो उसे सामने आना चाहिए. उसकी शिकायत की सुनवाई होगी. पीड़ित व्यक्ति प्रशासन, शासन और जांच एजेंसियों से भी शिकायत कर सकता है.






एसडीएम के खिलाफ लगे पोस्टर्स


कलेक्टर ने कहा कि अभी तक शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी लोग मर्जी के मुताबिक काम करवाना चाहते हैं. अधिकारी के मना करने पर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं. कलेक्टर ने बताया कि मामले की शिकायत एसडीएम ने पुलिस से की है.


पुलिस पोस्टर्स लगाने वालों की तलाश कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पोस्टर्स लगाने की असली वजह का पत चल सकेगा. बहरहाल, पोस्टर्स से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग उत्सुकतावश पोस्टर्स को पढ़ रहे हैं. एसडीएम के खिलाफ चस्पां किये गये पोस्टर्स से प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. 


MP Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के लिए CM मोहन यादव के शहर में मुस्लिम मांग रहे वोट, कांग्रेस ने लगाए ये आरोप