MPBSE 10th and 12th Exam 2023: मध्यप्रदेश बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले जबलपुर में बिजली कटौती (Power Cut) ने परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कल 28 फरवरी को शहर के कई इलाकों में 6 घंटों तक बिजली गुल रहेगी. बिजली नहीं आने से पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ेगा. नाराज अभिभाविकों का कहना है कि बच्चों की तैयारी प्रभावित होगी.
स्मार्ट सिटी की ओर से बताया गया है कि आईटी पार्क सड़क निर्माण के लिए पोल शिफ्टिंग काम होना. इसलिए 28 फरवरी को शहर के कई क्षेत्रों में 6 घंटे बिजली नहीं आएगी. बिजली बंद करने के लिए सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक समय निर्धारित किया गया है. कहा गया है कि काम के अनुसार बिजली बंद होने की अवधि घटाई और बढ़ाई भी जा सकती है.
बोर्ड परीक्षा शुरू होने से 1 दिन पहले लगा जोर का झटका
स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत ने बताया कि पोल शिफ्टिंग के लिए 28 फरवरी को 33 केवी जे-वन, जे-टू, जे-3, एनटीपीसी- वन, एनटीपीसी-टू, आईटी पार्क और रामनगर फीडर में शटडाउन लिया जा रहा है. इससे मदन महल, महानद्दा, गोरखपुर, छोटी लाइन, राइट टाउन, रानीताल, गोल बाजार, दीक्षितपुरा, बड़ा फुहारा, बल्देवबाग, सैनिक सोसायटी, रतन नगर, शक्ति नगर, कृपाल चौक, गुप्तेश्वर, मुजावर मोहल्ला गढ़ा, नागपुर रोड, प्रेमनगर, बेदी नगर, शारदा चौक, राजुल अपार्टमेंट, कौशल्या अपार्टमेंट, मेडिकल क्षेत्र एवं भेड़ाघाट सब-स्टेशन की बिजली 6 घंटे तक बंद रहेगी.
बिजली कटौती के प्लान से बच्चों की तैयारी पर होगा असर
इसी तरह शहर में पानी की सप्लाई करने वाले रमनगरा जलशोधन संयंत्र में भी 2 घंटे के लिए बिजली नहीं आएगी. प्लान के मुताबिक रमनगरा जलशोधन संयंत्र में सुबह 6 से 8 बजे तक बिजली बंद रहेगी. इसके बाद जलशोधन संयंत्र की वैकल्पिक फीडर से सप्लाई चालू कर दी जाएगी. इससे जलशोधन संयंत्र की पानी की सप्लाई आंशिक रूप से बाधित हो सकती है.
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है. बिजली कटौती के प्लान से अभिभावकों में नाराजगी देखी जा रही है. अंजना मिश्रा का कहना है कि बेटे की दसवीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है. बिजली कटौती से बच्चे की परीक्षा की तैयारियों पर असर पड़ेगा.