Watch: शौच कर रहा था शख्स, तभी अजगर ने की निगलने की कोशिश, फिर...जबलपुर का वीडियो वायरल
Jabalpur Video: एमपी के जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक अजगर ने युवक को निगलने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है. खुले में शौच के लिए गए एक युवक को अजगर ने अपना निवाला बनाने की कोशिश की, अजगर ने अपनी पूंछ से ग्रामीण की गर्दन को पकड़कर उसे निगलने का प्रयास किया. इस भयावह मंजर को देखकर ग्रामीण भी सहम गए. बाद में अजगर को मारकर ग्रामीणों ने युवक की जान बचाई. दरअसल, पूरा मामला जबलपुर जिले के ग्राम कल्याणपुर का है. यहां राम सहाय नाम का एक युवक मंडला जिले से बारात में आया हुआ था.
लोगों ने युवक की बचाई जान
सुबह शौच के लिए युवक गांव के बाहर नाले के किनारे चला गया. उस पर अचानक से 15 फीट लंबे अजगर ने हमला कर दिया. अजगर ने अपनी पूंछ से ग्रामीण की गर्दन को पकड़कर उसे निगलने की कोशिश की. उसके चंगुल में फंसे युवक ने अजगर का मुंह पकड़कर मदद की गुहार लगाई.
वहां से गुजर रहे ग्रामीण चीख सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे और पूरा नजारा देखकर दंग रह गए, अजगर ने युवक को पूरी तरह से जकड़ रखा था. ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्परता से अजगर को अलग करने की कोशिश की. ग्रामीणों के पास कोई अन्य साधन न होने के कारण उन्होंने कुल्हाड़ी, पत्थर और अन्य धारदार हथियारों का उपयोग करके अजगर को मार डाला. इस घटना में अजगर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए. इसके बाद ग्रामीणों के साथ ही युवक ने भी राहत की सांस ली.
#मध्यप्रदेश के #जबलपुर से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है.शौच के लिए एक युवक को अजगर ने अपना निवाला बनाने की कोशिश की अजगर ने अपनी पूंछ से ग्रामीण की गर्दन को पकड़कर उसे निगलने का प्रयास किया.ग्रामीणों ने अजगर को मारकर युवक की जान बचाई. #Python@abplive pic.twitter.com/Y0iPy6o5t9
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) July 24, 2024
'नहीं होगी कानूनी कार्रवाई'
ग्रामीणों की मदद से युवक की जान बच सकी वरना अजगर उसे निगल जाता. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं. वन विभाग के अधिकारी महेश चंद्र कुशवाहा का कहना है कि नियमों के मुताबिक अगर इंसान की जान बचाने के लिए किसी जानवर की हत्या की जाती है तो वह अपराध की श्रेणी में नहीं आता है.
वन विभाग अधिकारी महेश चंद्र कुशवाहा के मुताबिक, इस घटना में ग्रामीणों ने एक युवक जान बचाने के लिए ऐसा किया. अगर वह अजगर को नहीं मारते तो वह युवक को मार देता, ऐसे में इस मामले में किसी भी ग्रामीण पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: एमपी के मंत्री तुलसीराम सिलावट का एक्सीडेंट, कार ने मारी जोरदार टक्कर, कहा- 'भगवान ने बचाया'