जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और नगर निगम (Nagar Nigam) की संयुक्त टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारकर लाखों का कच्चा माल जब्त किया है. फैक्ट्री में चोरी-छिपे प्रतिबंधित पॉलिथिन बनाने की एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना मिली थी. क्राइम ब्रांच और नगर निगम  अधिकारियों ने संयुक्त रूप से गौर इलाके की फैक्ट्री पर छापा मारा. फैक्ट्री में हाइटेक मशीनों से प्रतिबंधित पॉलिथिन बैग बनाने का खुलासा हुआ है. कच्चा माल बरामद कर टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक सूर्या यादव निवासी जमतरा गौर क्षेत्र में फैक्ट्री लगाकर अमानक पॉलिथिन बैग का निर्माण कर रहा था.


छापेमारी में सिंगल यूज प्लास्टिक और कैरी बैग जब्त


सूचना के आधार पर फैक्ट्री में छापेमारी कर लाखों रुपये का सिंगल यूज प्लॉस्टिक और कैरी बैग जब्त किया. गौरतलब है कि शासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी सामग्री का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया है. पुलिस, प्रशासन और नगर निगम ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे पहले भी सिंगल यूज पॉलिथीन बैग के गोदाम और फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की गई थी. छापेमारी में करोड़ों का माल जब्त किया गया था.


Indore News: आठ साल बाद फिर होने जा रहा MYH अस्पताल का कायाकल्प, मरीजों को मिलेगी यह आधुनिक सुविधाएं


दुकानों और बाजारों में पॉलिथिन के खिलाफ जुर्माना


1 जुलाई 2022 से शासन ने सिंगल यूज प्लॉस्टिक से बनी सामग्री का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. दुकानों और बाजारों में पॉलिथिन के खिलाफ जुर्माना लगाया जा रहा है. सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पाद बनाने वाले छोटे-बड़े कारखानों पर भी छापामार कार्रवाई कर उत्पादन बंद कराया जा रहा है. कार्रवाई दौरान क्राइम ब्रांच के एएसआई वीरेंद्र सिंह, सादिक अली, जय प्रकाश, बालकृष्ण शर्मा, अजय लोधी, अतुल गर्ग एवं नगर निगम के राजेंद्र मिश्र टीम सहित मौजूद रहे.


Watch: सागर में जैन मंदिर में बादाम चोरी के शक में मासूम को रस्सी से बांधा, ब्रह्मचारी पर FIR दर्ज