Jabalpur News: रेलवे के गेटमैन को मिलेंगे अटैच टॉयलेट, पानी के लिए हैंडपंप की सुविधा
पश्चिम मध्य रेलवे द्वरा गेटमैन को अटैच टॉयलेट के साथ पानी के लिए हैंडपंप की सुविधा दी जा रही है.गेटमैनों के कठिन, महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील कार्य को देखते हुए सुविधा प्रदान की जा रही है.
![Jabalpur News: रेलवे के गेटमैन को मिलेंगे अटैच टॉयलेट, पानी के लिए हैंडपंप की सुविधा Jabalpur- Railway gateman will get attached toilet, hand pump facility for water in Jabalpur Jabalpur News: रेलवे के गेटमैन को मिलेंगे अटैच टॉयलेट, पानी के लिए हैंडपंप की सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/55070f668b2925757a0bbde98880c90d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल द्वारा रेलवे क्रोसिंग गेटों पर तैनात स्टाफ के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. गेटमैनों के कठिन, महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील कार्य को देखते हुए उनकी सेवा को सुविधायुक्त बनाने के लिए कुछ अभिनव प्रयास किये गए हैं. अब पश्चिम मध्य रेलवे द्वरा गेटमैन को अटैच टॉयलेट के साथ पानी के लिए हैंडपंप की सुविधा दी जा रही है.
टॉयलेट और हैडपंप की दी जा रही है सुविधा
पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरियार ने बताया कि जोन के तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल और कोटा के 490 रेलवे लेवल क्रोसिंग गेटों पर गेटमैनों के केबिन में अटैच टॉयलेट और शुद्ध जल के लिए हैंडपंप की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं. इसके अंतर्गत अभी तक कमरे में 325 रेलवे लेवल क्रोसिंग गेटों पर गेटमैनों के केबिन में अटैच टॉयलेट की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. साथ ही 441 रेलवे लेवल क्रोसिंग गेटों पर गेटमैनों के केबिन के पास शुद्ध जल आपूर्ति के लिए हैंडपंप उपलब्ध कराया गया है. इस व्यवस्था से ट्रेनों का संचालन बेहतर और अधिक सुगम होगा. इससे ट्रेन की बेहतर समय पालनता सुनिश्चित होगी. इसके अतिरिक्त रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट को सजाने-संवारने का भी काम किया जा रहा है.
हैडपंप से हो सकेगी आस पास पौधे कि सिंचाई
इसके साथ-साथ पर्यावरण की दृष्टि से गेटों पर पानी की उपलब्धता भविष्य में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी. गेटों पर जल की प्रचुर उपलब्धता से कर्मचारी ट्रैक के किनारे खाली पड़ी रेल भूमि पर हरे भरे पेड़-पौधे लगाकर उनकी सिंचाई भी कर सकेंगे.ये ना केवल पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण होगा बल्कि ट्रेन में बैठे यात्री भी हरे भरे दृश्यों का आनंद उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)