Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, एक अक्टूबर से बदल रहा है इन ट्रेनों का समय, यहां देखे टाइम टेबल
एक अक्टूबर से रेलवे का नया टाइम टेबल लागू हो रहा है. जिसमें गाड़ियों के समय सारणी में बदलाव किया गया है. पश्चिम-मध्य रेल के अधिकारी ने बताया कि एक अक्टूबर से नई समय सारणी लागू की जा रही है.
Jabalpur News: एक अक्टूबर या उसके बाद से आप रेल यात्रा का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की है. शनिवार एक अक्टूबर से रेलवे का नया टाईम टेबल लागू हो रहा है. पश्चिम-मध्य रेल (WCR) से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली रेलगाड़ियों के समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है.पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक भारतीय रेलवे द्वारा एक अक्टूबर 2022 से नई समय सारणी लागू की जा रही है. इसी के अन्तर्गत पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली गाड़ियों के आगमन, प्रस्थान समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है. नई रेलवे समय सारणी के अनुसार (WCR) के इंटरचेंज, ओरजिनेटिंग, डेस्टिनेशन पॉइंट पर 26 रेलगाड़ियों की गति में वृद्धि होने से यात्रा समय में बचत भी होगी.
रेलगाड़ियों के प्रस्थान समय में बदलाव
- 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 23:40 बजे के स्थान पर अब अब परवर्तित समय 22:20 बजे रवाना होगी.
- 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 18:10 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 18:20 बजे रवाना होगी.
- 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 21:00 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 20:55 बजे रवाना होगी.
- 21169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 14:40 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 14:25 बजे रवाना होगी.
- 01883 बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 11:20 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 12:15 बजे रवाना होगी.
- 19807 कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 23:55 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 23:50 बजे रवाना होगी.
- 19813 कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 23:55 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 23:50 बजे रवाना होगी.
- 19820 कोटा-वड़ोदरा एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 10:40 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 10:30 बजे रवाना होगी.
- 06616 कोटा-नागदा एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 07:00 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 07:05 बजे रवाना होगी.
- 05840 कोटा-झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 15:20 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 15:00 बजे रवाना होगी.
MP News: मध्य प्रदेश इस साल हुई औसत बारिश, राज्य से 30 सितंबर को विदा हुआ मानसून
रेलगाड़ियों के टर्मिनेट समय में बदलाव
- 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 04:00 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 22:40 बजे पहुंचेगी.
- 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 14:20 बजे और अब परवर्तित समय 14:05 बजे पहुंचेगी.
- 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 14:45 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 14:55 बजे पहुंचेगी.
- 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 08:35 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 08:30 बजे पहुंचेगी.
- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 17:20 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 16:55 बजे पहुंचेगी.
- 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 07:10 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 07:05 बजे पहुंचेगी.
- 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 20:10 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 20:05 बजे पहुंचेगी.
- 19721 जयपुर-बयाना एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 12:30 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 12:20 बजे पहुंचेगी.
- 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 07:05 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 07:25 बजे पहुंचेगी.
- 22998 श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 12:10 के स्थान पर अब परवर्तित समय 12:05 बजे पहुंचेगी.
- 05834 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन - पूर्व समय 04:20 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 04:15 बजे पहुंचेगी.
- 05837 जूना खेड़ा-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 12:55 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 13:15 बजे पहुंचेगी.
- 05839 झालावाड़ सिटी-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 20:50 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 20:45 बजे पहुंचेगी.
- 05840 कोटा-झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 17:55 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 17:30 बजे पहुंचेगी.
- 05914 आगरा फोर्ट-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व समय 16:20 बजे के स्थान पर अब परवर्तित समय 16:15 बजे पहुंचेगी.
पश्चिम मध्य रेल ने यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व रेलवे पूछताछ और एनटीईएस या 139 से जानकारी प्राप्त करके ही अपनी यात्रा प्रारम्भ करें.