MP News: जबलपुर स्टेशन पर अंडा बिरयानी बेचने वालों की शामत आ गई है. एक केटरिंग ठेकेदार के दो स्टाल में प्रतिबंध के बावजूद अंडा बिरयानी बेचे जाने को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना दिया है. यहां बता दें कि खराब गुणवत्ता और नियमानुसार दो की जगह एक अंडे की बिरयानी देकर मुनाफाखोरी करने वाले वाले केटरिंग ठेकेदारों पर अंकुश लगाते हुए रेलवे ने इसकी बिक्री पर ही रोक लगा रखी है.
दो वेंडरों पर लगाया गया जुर्माना
जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 और 6 पर मेघना कैटरर्स के दोनों स्टाल पर जांच के दौरान अवैध रूप से अंडा बिरयानी का विक्रय होता पाया गया. जांच के बाद जबलपुर के मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव और स्टेशन निदेशक मृत्युंजय कुमार ने कार्रवाई करते हुए मेघना केटरिंग के दोनों स्टालों पर 10-10 हजार का रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया.
अवैध रूप से बिरयानी बेचने वाले पकड़े गए
इसी तरह जबलपुर रेल मंडल में प्रतिबंधित अंडा बिरयानी ट्रेन में घुसकर बेचने वाले अवैध वेंडरों की धर-पकड़ भी की जा रही है. कई ट्रेनों में वाणिज्य विभाग की टीम ने घेराबंदी करके ऐसे वेंडरों को पकड़ने का प्रयास किया. रेलवे की इस कार्रवाई की भनक लगते ही दो वेंडर बिरयानी के पैकेट छोड़कर ट्रेन की भीड़ में घुसकर भाग गए जबकि एक वेंडर को टीम ने पकड़कर आरपीएफ के हवाले किया. इस दौरान जब्त अंडा बिरयानी को नष्ट किया गया.
इस अभियान के तहत स्टेशन के फूड स्टालों पर कार्यरत खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडर्स की जांच भी की गई. इस दौरान वेंडरों के लाइसेंस और उस पर दर्ज बार कोड की जांच करते हुए सही पाए जाने पर उन्हें कार्य करने दिया गया. जो अनाधिकृत वेंडर्स पकड़े गए उन्हें रेल पुलिस के हवाले किया गया.
अवैध वेण्डरों से 35 लाख 74 हजार रुपये वसूला जुर्माना
पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मण्डल में रेल सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में अवैध वेंडरों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत जबलपुर मण्डल के रेल सुरक्षा बल के विभिन्न पोस्ट प्रभारियों को चार विशेष टीमों को गठन करने के निर्देश दिये गए थे. इन टीमों ने जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, पिपरिया, नरसिंहपुर, दमोह आदि स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बलों द्वारा ट्रेनों में एवं स्टेशनों पर छापामार शैली में धर पकड़ की गई.
विशेष टीमों द्वारा 1 से 7 दिसंबर के बीच 135 अवैध वेण्डरों पर कार्रवाई की गई. वर्ष 2021-22 में अभी तक चेकिंग के दौरान 2856 अवैध वेंडरों को अवैध रूप से यात्रियों को खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़ा गया. उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रेल अधिनियम की धारा 144,137 के तहत प्रकरण दर्ज गिरफ्तार किया गया. रेलवे न्यायालय द्वारा अवैध वेण्डरों से लगभग 35,74,010 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
यह भी पढ़ें-