MP News: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक सिपाही द्वारा बुजुर्ग की बेरहमी से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों ने सिपाही की पहचान करके उसे सस्पेंड कर दिया. सोशल मीडिया में वायरल इस खबर के बाद सवाल यह उठा कि आखिरकार मारपीट करने वाला वर्दीधारी युवक कौन है और यह वीडियो किस शहर के स्टेशन का है?
इस वीडियो के बारे में जब खोजबीन की गई तो मामला जबलपुर रेलवे प्लेटफार्म नंबर 5 का सामने आया. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बुधवार 27 जुलाई का है. जब दोपहर के वक्त रेलवे प्लेटफार्म पर एक सिपाही द्वारा एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई की गई.
रेलवे पुलिस जांच पड़ताल की
वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. जांच में आया कि सिपाही रीवा का रहने वाला है और घटना के दिन जबलपुर से रीवा जा रहा था. जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि जिस शख्स के साथ सिपाही मारपीट कर रहा है, वह शराब के नशे में प्लेटफार्म पर यात्रियों के साथ बदसलूकी कर रहा था. जब सिपाही ने उस शख्स को रोका तो नशे में धुत वो शख्स सिपाही से ही उलझ गया. जिसके बाद सिपाही ने उसके साथ मारपीट की. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले पर सिपाही से पूछताछ की जाएगी और वैधानिक कार्यवाई भी की जाएगी.
सिपाही को निलंबित किया गया
इस मामले में रीवा पुलिस द्वारा जारी अधिकृत बयान में कहा गया है कि सिपाही अनंत शर्मा द्वारा एक बुजुर्ग के साथ जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जांच करने पर जीआरपी जबलपुर ने बताया गया कि वीडियो जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का दिनांक 27 जुलाई 2022 का है. वीडियो में दिख रहा सिपाही जिला बल रीवा में पदस्थ है. मामले से अवगत कराने पर एसपी रीवा नवनीत भसीन द्वारा तत्काल प्रभाव से वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.