Jabalapur Railway Station: मध्य प्रदेश के प्रमुख महानगर जबलपुर को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात देने की नींव सोमवार (26 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी. 461 करोड़ की लागत से इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर किया जाएगा. जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर वर्चुअल मोड़ में आयोजित हुए इस शिलान्यास कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री सांसद राकेश सिंह और राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि समेत बीजेपी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के रेल यात्रियों को बड़ी सौगातें दी है.जबलपुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से शिलान्यास किया. जबलपुर रेलवे स्टेशन को नया लुक देने के लिए तकरीबन 461 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा. जिसमें जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन को न केवल आधुनिक डिजाइन के साथ खूबसूरत बनाया जाएगा बल्कि रेल यात्रियों की सुविधाओं में भी इजाफा किया जाएगा.


बढ़ाई जाएगी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या


जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन में फिलहाल 6 प्लेटफार्म हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर 8 की जाएगी. वहीं 75 मीटर चौड़ा रूफ़ प्लाजा बनाया जाएगा. दो मल्टीलेवल पार्किंग होगी.सभी प्लेटफार्म में 24 एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे. इसके साथ-साथ वातानुकूलित वेटिंग रूम भी तैयार किए जाएंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में मध्य प्रदेश में 33 अमृत स्टेशनों का पुर्नविकास और 33 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास किया.


करोड़ों रुपये किए जाएंगे खर्च


रेलवे की ओर से बताया गया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 461 करोड़ रुपए रेलवे खर्च कर रहा है. जबलपुर मंडल के जबलपुर स्टेशन के लिए 461 करोड़ रुपये, नरसिंहपुर के लिए 20.7 करोड़, पिपरिया के लिए 19.38 करोड़, बरगवां के लिए 20.41 करोड़ और ब्यौहारी के लिए 16.06 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसी तरह भोपाल मंडल के अशोक नगर के लिए 10.6 करोड़, खिरकिया के लिए 10.38 करोड़, सांची के लिए 8.59 करोड़, शाजापुर के लिए 11.66 करोड़ और बीना के लिए 150.19 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा.


कार्यक्रम के बाद लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि आज जबलपुर के विकास के लिए ऐतिहासिक और स्वर्णिम अवसर है. जबलपुर में रेलवे के विकास के लिए मोदी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने कहा कि जबलपुर रेलवे स्टेशन का विकास प्लानिंग के जल्द शुरू किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Ujjain Vedic Watch: उज्जैन में लगी दुनिया की पहली वैदिक घड़ी, 24 नहीं 30 घंटे का एक दिन! जानें इसकी खासियत?