जबलपुर: भोपाल का कमलापति रेलवे स्टेशन तो मध्य प्रदेश का गौरव है ही, साथ ही राज्य के बाकी स्टेशन भी खूबसूरती और सुविधा के मामले में देश में पहले पायदान पर है. भारतीय रेलवे की हाल ही में आई एक सर्वे रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश भर में सबसे सुंदर स्टेशन मध्य प्रदेश में हैं. भारतीय रेल द्वारा जारी की गई सर्वे रिपोर्ट में पश्चिम मध्य रेल जोन जबलपुर के अन्तर्गत आने वाले स्टेशन लगातार सात महीने से देश भर में पहले पायदान पर कायम है.


एयरपोर्ट की तरह सुंदर बने रेलवे स्टेशन


अब वो दौर गया जब रेलवे स्टेशन पर आपको गंदी रेल पटरियां और गंदगी से भरे प्लेटफार्म मिलते थे. अब देश में ना तो धुआं मारते रेल इंजन देखने को मिलते हैं और ना ही गंदगी से भरे प्लेटफार्म. खास तौर पर अगर आप मध्यप्रदेश में रहते हैं तो रेलवे स्टेशन आपको किसी एयरपोर्ट की तरह ही सुंदर नजर आएंगे. मध्य प्रदेश के प्रमुख शहर जबलपुर हो या भोपाल का कमलापति रेलवे स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए देश भर में काफी फेमस है.




रानी कमलापति स्टेशन को मिला वर्ल्ड क्लास का दर्जा


बता दें कि जबलपुर मुख्यालय वाले पश्चिम मध्य रेल के मध्यप्रदेश में आने वाले करीब 190 स्टेशनों की सूरत और सीरत दोनों अब बदल चुकी है. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन को वर्ल्ड क्लास का दर्जा मिल चुका है. इसे देश का सबसे आधुनिक स्टेशन माना जा रहा है. इसके साथ ही जबलपुर स्टेशन की तस्वीर भी बदल चुकी है. इसे हेरिटेज थीम पर सुसज्जित कर दिया गया है.




देश में बने बेस्ट स्टेशन


पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि हाल ही में भारतीय रेल द्वारा जारी की गई एक सर्वे सूची में पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के 324 स्टेशनों को देश के सबसे बेस्ट स्टेशनों में चुना गया है. ये स्टेशन पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल में आते है. इन स्टेशनों में सबसे सुंदर रेल प्लेटफार्म हैं. साफ-सफाई ,यात्री सुविधा, ट्रैक मेंटेनेंस समेत अलग-अलग 10 मापदंडों पर पश्चिम मध्य रेल जोन खरा उतरा है. यही वजह है कि अब मध्य प्रदेश में देश के सबसे सुंदर स्टेशन होने के दावे को मजबूती मिली है.


सभी रेलवे इंजन है इलेक्ट्रिक


सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक ना केवल साज-सज्जा बल्कि विद्युतीकरण के काम में भी पश्चिम मध्य रेल शत प्रतिशत टारगेट पूरा कर चुका है. अब पश्चिम मध्य रेल जोन में सभी रेलवे इंजन इलेक्ट्रिक हैं. धुआ फेंकते इंजन की तस्वीर भी आपको इस जोन में देखने को नहीं मिलेगी. इन तमाम अच्छे कामों के चलते पश्चिम मध्य रेल जोन देश भर में सबसे आगे है.


ये भी पढ़ें-


आज से कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े, दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, पटना और रांची की कीमतों में कितना फर्क?


Sehore News: सीहोर में 9 लाख के टीकाकरण का लक्ष्य कैसे होगा पूरा? स्वास्थ्य विभाग ने लिए बनाई ये रणनीति