MP News: किसानों द्वारा पराली जलाए जाने से रेलवे भी चिंतित है. उसे डर है कि कहीं रेलवे लाइन के किनारे के खेतों में पराली जलाने से रेल संपत्ति को नुकसान न पहुंचे. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे खेतों में पराली नहीं जलाने के लिए रेल सुरक्षा बल ग्रामीणों को समझा रहे हैं. साथ ही रेलवे द्वारा किसानों से यह अपील भी की जा रही है कि अपने जानवरों को रेल पटरी के नजदीक नहीं जाने दें.
रेलवे ने लोगों को समझाया
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक रेलवे यात्री सुरक्षा को सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहा है. जिसके अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल द्वारा ट्रेन परिचालन को सुरक्षित बनाने के लिए आम जनता और यात्रियों को जागरूक करने की दिशा में सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में तीनों मण्डलों के रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे ट्रैक के निकट पड़ने वाले गांवों के सरपंचों को अपने खेतों में पराली न जलाने हेतु समझाया हैं. रेलवे द्वारा ग्राम प्रधान, सरपंच और ग्रामीण वासियों को बताया जा रहा है कि रेल लाइन के किनारे आने वाले खेतों में पराली को आग नहीं लगाएं.आग लगने से रेलवे क्षेत्र में केबिल, रेल गाड़ियों या अन्य रेल सपंत्ति और उपकरणों में आग लगने की संभावना रहती है. रेल संपत्ति के नुकसान के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
रेलवे द्वारा चलाया जा रहा जनजागरण अभियान
पश्चिम मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में आने वाले ग्रामों के सरपंचों को रेल सुरक्षा बल के सभी पोस्ट और आउट पोस्ट के द्वारा समझाया गया है. इसके अंतर्गत जबलपुर मंडल में जबलपुर, पिपरिया,न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना और सागर रेल परिक्षेत्र के नजदीक के खेतों में पराली में आग नहीं लगाने के लिए रेल सुरक्षा बलों द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
MP: बंसल ग्रुप पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, एक साथ 40 ठिकानों पर पहुंची आयकर विभाग की टीम