MP News: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. जबलपुर और आसपास के इलाकों में बारिश के कारण मंगलवार को एक बार फिर नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध के 8 गेट खोलने पड़े हैं. बरगी बांध के 3 गेट पहले से खुले थे. जल स्तर बढ़ने पर 8 गेट और खोल दिए गए. इस तरह कुल 11 गेट 1.22 मीटर की सीमा तक खुले हुए हैं. बांध में इस समय जल ग्रहण क्षेत्रों से 3300 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है तो गेटों से 2094 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी बाहर किया जा रहा है.


जल स्तर में हो रही लगातार बढ़ोतरी
बरगी बांध मंगलवार की शाम तक 422.80 मीटर की सीमा तक भर गया है और यह 100 प्रतिशत से अधिक है. रानी अवंती बाई सागर परियोजना के ईई अजय सुरे के अनुसार मण्डला, डिण्डौरी एरिया में आगे यदि और बारिश होती है तो ज्यादा गेटों को खोला जा सकता है. इधर,बांध के गेट खोले जाने के बाद नर्मदा का जल स्तर बढ़ गया है और बाढ़ जैसे हालात फिर नजर आने लगे हैं. नर्मदा मंदिर ग्वारीघाट में डूब गया और जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.


Bishop PC Singh: EOW ने किया पी सी सिंह को गिरफ्तार, 174 बैंक खातों के साथ हुए कई चौंकाने वाले खुलासे


वहीं,पड़ोसी डिंडौरी जिले में लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश के चलते तेजी से नर्मदा का जल स्तर बढ़ रहा है.नर्मदा के घाट और मंदिर डूब गए हैं. गोपालपुर स्थित सिवनी नदी में बाढ़ के कारण 24 घंटे से आवागमन बाधित है. बांध की जल ग्रहण की उच्चतम सीमा 422.76 मीटर है. वर्तमान में जलस्तर  422.80 हो गया है. नियमानुसार 15 सितंबर तक इसे 422.76 मीटर होना चाहिए.


अगले 24 घंटे हो सकती है बारिश
जबलपुर शहर में मंगलवार की सुबह से रात तक तकरीबन 19 मि.मी बारिश हुई. इसे मिलाकर अब तक इस सीजन में 47 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून सीजन समाप्त होने के लिए 16 दिन बचे हैं, इस लिहाज से बारिश का आंकड़ा औसत से कुछ ऊपर तक जा सकता है. शहर में औसत बारिश 50 से 52 इंच तक दर्ज होती है. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर से मानसून सीजन के आखिरी दिनों में यह बारिश हो रही है. अगले 24 घंटे में गरज-चमक के साथ बरसात की संभावना बनी हुई है.


Jabalpur Road Accident: सड़क पर दर्द से तड़प रहे युवक को नहीं मिली एंबुलेंस, लोगों ने JCB से पहुंचाया अस्पताल