Jabalpur News: जबलपुर में किशोरी से रेप, 22 दिन बाद आरोपी को ऐसे भिजवाया जेल, जानें पूरा मामला
जबलपुर में किशोरी से रेप का मामला सामने आया है. मामला गोरा बाजार थाना क्षेत्र का है. यहां जानें कैसे घटना के 22 दिन बाद किशोरी ने आरोपी को सलाखों के पीछे भिजवाया.
![Jabalpur News: जबलपुर में किशोरी से रेप, 22 दिन बाद आरोपी को ऐसे भिजवाया जेल, जानें पूरा मामला Jabalpur Rape of teenager accused sent to jail with help of child helpline in mp know details ANN Jabalpur News: जबलपुर में किशोरी से रेप, 22 दिन बाद आरोपी को ऐसे भिजवाया जेल, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/a78a4b9779cb1aa1b2662ae333cb5d55_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur: जबलपुर में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. गोरा बाजार थाना क्षेत्र में बिलहरी निवासी एक युवक पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर खेत ले गया. जहां उसने लड़की के साथ रेप किया और धमकी देकर छोड़ दिया. आरोपी की धमकी से डरी पीड़िता ने घटना के 22 दिन बाद 1098 नम्बर पर चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने बलात्कार का केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गोरा बाजार थाने के टीआई सहदेव साहू ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में रहने वाला 25 वर्षीय तरुण बरसे विगत 4 फरवरी को उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ खेत ले गया था. जहां तरुण ने उसके साथ रेप किया और जान से मारने की धमकी दी. डर के मारे उसने किसी से कुछ नहीं बताया था.
पुलिस ने बताया कि घटना के 22 दिन बाद पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उसकी बड़ी बहन ने 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल करके पूरी घटना बताई. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने उससे संपर्क किया और उसे गोरा बाजार थाने ले गई, जहां पीड़िता की ओर से आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी तरुण के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)