MP News: प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया के साथ सिनेमा, विज्ञापन और जनसम्पर्क में कैरियर बनाने का सुनहरा मौका है. जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से मात्र आठ हजार की फीस में एक साल का कोर्स किया जा सकता है. पत्रकारिता विभाग में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.


रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा का कहना है कि पत्रकारिता विभाग की पहचान देश में स्थापित है. प्रदेश के सबसे पुराने विश्वविद्यालय से निकले छात्र-छात्राएं आज प्रमुख संचार माध्यमों में प्रतिभा का लोहा मनवा रहें है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता विभाग 1968 से लगातार चल रहा है. 


राजेश कुमार वर्मा ने पत्रकारिता और जनसंपर्क की फील्ड में कैरियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका बताया. पत्रकारिता विभाग के तहत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया के साथ सिनेमा, विज्ञापन और जनसम्पर्क की पढ़ाई होती है.


रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा का कहना है कि हमारा पत्रकारिता विभाग प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश मे लोकप्रिय है.प्रदेश के सबसे पुराने विश्वविद्यालय से निकले छात्र-छात्राएं आज देश के सभी प्रमुख संचार माध्यमों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहें है.


कुलगुरु वर्मा ने बताया है कि यह विभाग 1968 से लगातार चल रहा है.इस विभाग में 4 पाठ्यक्रम चल रहे है.छात्र इनमे पढ़ाई करके प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया के साथ सिनेमा, विज्ञापन और जनसम्पर्क में कैरियर बना सकते है.


पत्रकारिता के कोर्स


1. पत्रकारिता का एक वर्षीय कोर्स किसी भी विषय में स्नातक के बाद किया जा सकता है. पाठ्यक्रम की फीस सिर्फ 8000 रुपये है.


2. मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एन्ड कम्युनिकेशन दो साल का कोर्स है. कोर्स को चार सेमेस्टर में बांटा गया है. बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन करने के बाद एडमिशन मिलता है. एमजेएमसी पाठ्यक्रम की फीस सिर्फ 16 हजार रुपये है.


3. एमए मास कम्युनिकेशन में एडमिशन की शर्त आवेदक का किसी भी विषय से स्नातक होना अनिवार्य है. कोर्स को करने के बाद सीधे पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की उपाधि मिल जाती है. दो साल की फीस सिर्फ 24 हजार रुपये है.


4. बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन नई शिक्षा नीति के तहत संचालित हो रहा है. एडमिशन के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना शर्त है. चार वर्ष के बाद छात्र छात्राओं को स्नातक की उपाधि मिलती है. चार वर्षीय पाठ्यक्रम की फीस 12 हजार पांच सौ रुपये प्रति वर्ष है.


ऐसे करें आवेदन


एडमिशन इंचार्ज डॉ संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो ओपन हो गयी है. जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में कैरियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स


http://utdadmission.mponline.gov.in/portal/ http://epravesh.mponline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


ज्यादा जानकारी के लिये मोबाइल नंबर 7869221559, 9926124289, 7000141997, 8319234713, 9229498275 और 9981760825 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है. पत्रकारिता विभाग के सभी कोर्स में एडमिशन का आधार मेरिट है.


कुलगुरु प्रो.वर्मा ने कहा कि पत्रकारिता विभाग में लगातार नवाचार चल रहा है. भविष्य में और भी बेहतर कार्य किये जाने का मंसूबा है. पत्रकारिता विभाग में प्रायोगिक समाचार पत्र निकालकर प्रिंट मीडिया की बारीकियां भी सिखाई जाती हैं. डॉक्युमेंट्री बनाकर छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाता है.


शहीद जवान के परिवार से मिले सीएम मोहन यादव, एक करोड़ रुपये और नौकरी देने का किया वादा