जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में आएंगे 1,500 निवेशक, रोजगार के अवसर पर क्या बोले सीएम मोहन?
MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार औद्योगिकीकरण पर फोकस कर रही है. इसी के तहत रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 1,500 निवेशकों के शामिल होने की उम्मीद है
Mohan Yadav Press Conference: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार का जोर क्षेत्रीय औद्योगिकीकरण पर है. लिहाजा राज्य में 'रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव' आयोजित की जा रही है. 20 जुलाई को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव होने वाला है, जिसमें 1,500 निवेशकों के सम्मिलित होने की संभावना है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि अब तक औद्योगिक कॉन्क्लेव इंदौर में आयोजित किए जाते रहे हैं, अब रीजनल कॉन्क्लेव पर जोर दिया जा रहा है. उज्जैन में रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित की गई थी, अब अगली कॉन्क्लेव 20 जुलाई को जबलपुर में आयोजित हो रही है. इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की भी भागीदारी रहेगी.
आगामी 20 जुलाई को "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव" जबलपुर में आयोजित होने वाली है। इसके बाद ग्वालियर, दमोह-सागर, रीवा में भी आयोजन होंगे। इसके प्रस्ताव अभी से हमारे पास आने लगे हैं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 15, 2024
35 से ज्यादा कंपनी के निवेशकों और प्रतिनिधियों से चर्चा हुई है, जिसमें निवेश के अनेक प्रस्ताव प्राप्त… pic.twitter.com/CfmQuCoIk1
निवेश संभावनाओं पर की जाएगी चर्चा
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जबलपुर रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में 1,500 निवेशकों की भागीदारी प्रस्तावित है. आयोजन के तहत बायर-सेलर मीट भी आयोजित की जा रही है, जिसमें लगभग 1,000 से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी संभावित है. इसमें ताइवान और मलेशिया के भी प्रतिनिधिमंडल सम्मिलित होने वाले हैं, जिनके द्वारा एग्रो एवं डिफेंस सेक्टर में निवेश संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी.
सीएम के साथ हुई थी राउंड टेबल बैठक
उन्होंने आगे बताया कि जबलपुर की कॉन्क्लेव में प्रदेश में स्थापित या स्थापना अधीन लगभग 70 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए जाएंगे. इन परियोजनाओं में लगभग 1,222 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है और लगभग 3,444 रोजगार सृजित होंगे. फरवरी 2025 में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी, जिसकी थीम 'मध्य प्रदेश द फ्यूचर रेडी स्टेट' होगी. पिछले दिनों मुंबई प्रवास का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उद्योगपति और निवेशकों के साथ राउंड टेबल बैठक हुई थी. इसमें आठ वैश्विक संस्थागत निवेशकों से चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: Khandwa Murder: प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहन का उजाड़ा घर, चाकू से कर दी जीजा की हत्या