Jabalapur Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज शनिवार (20 जुलाई) को संस्कारधानी के नाम से मशहूर 'रीजनल इंडस्ट्रीय कॉन्क्लेव' का शुभारंभ किया. इस कॉन्क्लेव में देश विदेश निवेशक भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए.


इस कॉन्क्लेव के शुभारंभ को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे आत्मनिर्भर भारत की तरफ पहला कदम बताया. सोशल मीडिया पर पोस्ट एक अन्य संदेश में सीएम मोहन यादव ने लिखा, "महाकौशल ने विकास और समृद्धि के स्वागत में दरवाजे खोले." 






सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा, "महाकौशल क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखने के लिए कॉन्क्लेव में देश के कई प्रमुख उद्योगपति, निवेशक और कई देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे." उन्होंने कहा कि इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.


कॉन्क्लेव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, "मां नर्मदा की कृपा से धन्य जबलपुर में आयोजित निवेश और विकास के इस महाकुंभ से महाकौशल क्षेत्र, प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य के संकल्प को साकार करने में भूमिका निभाएगा." उन्होंने का कि इससेरोजगार के नये अवसर सृजित होंगे और समृद्धि के दरवाजे खुलेंगे.


प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीय कॉन्क्लेव में निवेशकों ने हमारी उम्मीद से ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है. उन्होंने कहा कि हमने जिस भी सेक्टर को प्रस्तुत किया, उन सभी में निवेशकों ने पूरी उत्साह के साथ दिलचस्पी दिखाई है. 


कॉन्क्लेव में 17 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव
सीएम मोहन यादव ने कहा, "अभी तक जितने कॉन्क्लेव हुए हैं, उन सभी के मुकाबले इसमें रिकॉर्ड टूटा है. उन्होंने कहा, "अभी तक जबलपुर में 265 आद्यौगिक इकाईयों को 340 एकड़ भूमि के आवंटन के आशय पत्र दिए गए हैं. प्रदेश में 17 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव फाइनल हो गए हैं."


इसके बारे में आगे की जानकारी देते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, प्रदेश के 59 औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया. उन्होंने कहा कि यह इसी कॉन्क्लेव का हिस्सा था कि जहां कॉन्क्लेव करेंगे वह इन इकाईयों को स्थापित किया जाएगा.उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के सभी अंचलों में 50 से ज्यादा इकाईयों का भूमिपूजन हुआ और 25 से ज्यादा इकाईयों का लोकर्पण हुआ. 


'1530 करोड़ के प्रोजेक्ट भूमिपूजन और लोकार्पण'
इनमें से अकेले चार इकाई 4500 लोगों को रोजगार उपलब्ध करायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिन भी इकाईयों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ उसके जरिये कुल 1530 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. 


आज के कॉन्क्लेव में रक्षा उपकरण और विमान से जुड़ा एक नया डेवलेपमेंट हुआ, इसके जरिये दो प्रमुख कंपनियों के साथ 600 करोड़ रुपये का करार हुआ है. उन्होंने कहा कि इस दौरान अलग-अलग 12 स्टॉर्ट अप को सरकार की तरफ एक करोड़ की राशि दी गई है.


ये भी पढ़ें: UP के बाद अब MP में शुरू हुई नेमप्लेट की सियासत, बीजेपी विधायक की मांग पर क्या बोली कांग्रेस?