MP News: मेखला रिसॉर्ट में 12 दिन पहले गला काटकर हुई युवती की हत्या के मामले में जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने कातिल को राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही जिले से गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि कातिल का असली नाम हेमंत भदाड़े (Heman Bhadaude) है. महाराष्ट्र का रहने वाला हेमंत आदतन अपराधी है. यहां जबलपुर के मेखला रिसोर्ट (Mekhla Resort) में उसने अभिजीत पाटीदार के नाम से फर्जी आईडी दी थी. वहीं मृतक युवती ने भी राखी मिश्रा के नाम की फर्जी आईडी रिसोर्ट में जमा की थी.


एटीएम से पैसा निकालना पड़ा भारी
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने गला काटकर की गई इस जघन्य हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी हेमंत भदाड़े मृतक युवती का एटीएम कार्ड यूज़ कर रहा था और उसने अभी तक उसके खाते से एक लाख 52 हज़ार रुपए निकाल लिए थे. आरोपी ने जब अजमेर में एक एटीएम से पैसा निकाला तो पुलिस ने सायबर टीम की मदद से उसकी लोकेशन ढूंढ निकाली. पुलिस के अजमेर पहुंचने से पहले ही वह भाग निकला था लेकिन राजस्थान के सिरोही जिले में बस से उसे पकड़ लिया गया. आरोपी हेमंत जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में 12 दिन पहले अपनी प्रेमिका शिल्पा झारिया की हत्या करने के बाद रायपुर, नागपुर हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ होते हुए अजमेर पहुंचा था.


फेक आइडी साथ लेकर चलता था हेमंत
एसपी बहुगुणा ने बताया कि आरोपी हेमंत अपने साथ अभिजीत पाटीदार नाम से फ़ेक आईडी लेकर चलता था. फ़िंगरप्रिंट से नासिक पुलिस ने आरोपी की असली शिनाख्त की और उसका नाम हेमंत भदाड़े बताया. नासिक पुलिस से जानकारी मिली कि महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में आरोपी पर दो दर्जन से ज़्यादा अपराध दर्ज हैं. इसके साथ ही उसके खिलाफ जबलपुर में दो और पटना में एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. अपनी गर्लफ्रेंड शिल्पा झारिया की हत्या के बाद आरोपी हेमंत एक ठिकाने पर 12 घंटे से ज़्यादा नहीं रुकता था. हत्या की मूल वजह जानने के लिए आरोपी से पूछताछ की जाएगी.


पुलिस की गिरफ्त से 12 दिन तक बचता रहा
बता दें कि मेखला रिसोर्ट के कमरा नंबर 5 में प्रेमिका की हत्या करने के बाद सनकी आशिक ने एक खूनी वीडियो बनाया था, जिसमें वह युवती की बेवफाई की दुहाई देकर कत्ल करने की बात कबूल कर रहा है. आरोपी लगातार मृत प्रेमिका का सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा था. उसने इस अकाउंट से दो वीडियो और कई फ़ोटो अपलोड किये थे लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से 12 दिन तक बचता रहा. दूसरे वीडियो में उसने अपने पार्टनर को भी हत्या का दोषी बताया.


यह भी पढ़ें:


Jabalpur News: मेखला रिसोर्ट हत्याकांड में पुलिस को 12 दिन बाद मिली सफलता, पकड़ा गया सिरफिरा आशिक