MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में दिल्ली के कंझावाला जैसे मामले में मेडिकल छात्रा को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने वाले ट्रक को हेल्पर चला रहा था. यह खुलासा जबलपुर पुलिस ने किया. ट्रक घटनास्थल से करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर रायपुर (Raipur) में पकड़ा गया. पुलिस ने हेल्पर के साथ ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.


बता दें कि बुधवार की देर रात नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के बाइक सवार दो स्टूडेंट्स को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी थी. हादसे के दौरान ट्रक छात्रा को 30 मीटर तक घसीटते ले गया. हादसे में शहडोल निवासी छात्रा रूबी ठाकुर की मौत हो गई थी. वहीं, रीवा निवासी उसका साथी सौरभ झा गंभीर रूप से घायल हो गया था.


हेल्पर चला रहा था ट्रक


जबलपुर के गढा पुलिस स्टेशन के प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक और हेल्पर को छत्तीसगढ के रायपुर से दबोच लिया गया है. पुलिस जांच में पता चला है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त ट्रक की कमान हेल्पर आदिल खान के हाथ में थी. ड्राइवर असजद खान सो रहा था. नौसिखिया हेल्पर बाइक को रौंदते हुए रायपुर रोड की तरफ भाग गया.


बाद में सबूत मिटाने के लिए जंगल में रुककर ट्रक के चक्कों में लगे खून के धब्बे साफ किए थे. सीसीटीवी कैमरे, टोल नाका के फास्ट टैग और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को रायपुर से पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस ने पड़ताल के दौरान ट्रक रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद मोबाइल लोकेशन से दोनों ही आरोपियों को ट्रेस कर लिया.


रायपुर जा रहा था ट्रक


टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि दो दिन पहले बाईक पर सवार मेडिकल छात्र सौरभ ओझा और रूबी ठाकुर को अंध-मूक बायपास के पास अज्ञात ट्रक टक्कर मारकर फरार हो गया. घटना में बाइक चालक सौरभ ओझा को गंभीर चोटें लगी और उसके साथ पीछे की सीट पर बैठी मेडिकल स्टूडेन्ट रूबी ठाकुर की मौके पर मृत्यु हो गयी. सूचना मिलने पर थाना गढा और संजीवनी नगर की पुलिस मौके पर पहुंची.


घायल सौरभ ओझा और रूबी ठाकुर को एम्बूलेन्स से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. ट्रक हरियाणा के मेवात का है, जो जबलपुर होकर रायपुर जा रहा था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 304, 201, 184 मोटर व्हीकल एक्ट और 279, 337 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. ट्रक को जब्त कर रायपुर के आमानाका पुलिस थाने में सुपुर्दगी पर दिया गया है.


Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: प्रवासी भारतीय सम्मेलन कल से होगा शुरू, सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति होंगे कार्यक्रम में शामिल