Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कुंडम थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर जन्मदिन की पार्टी से वापस लौट रहे थे. कुंडम थाना क्षेत्र के पास जैसे ही वे तिलसान पहुंचे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. तीनों युवक बाइक से दूर जा गिरे. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबति अस्पताल ले जाते वक्त एक की मौत हो हुई.
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे युवक
पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक सोनपुर निवासी दीपांशु बागरी रविवार को अपने दो साथियों कृष्णा ठाकुर और सुमित मरावी के साथ जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने कुंडम गया हुआ था. कार्यक्रम के बाद तीनों जब लौटने लगे, तभी तिलसानी के पास दर्दनाक हादसे के शिकार हो गए. दो युवकों ने तो एक्सीडेंट स्पॉट पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में तीसरे युवक की मौत हुई. सड़क हादसे में तीनों युवकों की दुखद मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने तीनों शवों का जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया. फिलहाल इस दर्दनाक हादसे को अंजाम देने वाले तेज रफ्तार वाहन के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं लग पाई है. पुलिस कुंडम मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की तलाश कर रही है.
बता दें कि कल (5 फरवरी) उज्जैन-आगर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. एक कार में 6 लोग शादी समारोह से लौटकर आ रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार बस ने कार में टक्कर मार दी जिसके बाद कार कंटेनर में जा घुसी थी.
ये भी पढ़ें: Shab-e-Barat 2023: कल मनाई जाएगी शब-ए-बारात, भोपाल के कबिस्तानों में की साफ सफाई व लाईट की व्यवस्था