Jabalpur Suicide News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में हुई 50 लाख की लूट के मामले में नया मोड़ आ गया है. हालांकि, इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ लूट की रकम बरामद कर ली, लेकिन एक आरोपी ने पकड़े जाने के भय से आत्महत्या कर ली है. मृतक का क्षत-विक्षत शव उसके नरसिंहपुर जिले में ग्राम बांसकुंवारी स्थित निवास के पीछे में रेल ट्रैक से बरामद किया गया है.


सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि लूट कांड में गिरफ्तार किए गये ड्राइवर दिलीप राय और उसके साथी संजय उर्फ संजू अग्रवाल से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेजा गया है. वहीं, फरार तीसरे आरोपी की तरफ से नरसिंहपुर में ट्रेन से कटकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली है.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चरगवां थाना क्षेत्र में डैम निर्माण कंपनी के कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर 50 लाख रुपये लूट मामले के फरार आरोपी और ड्राइवर दिलीप राय के छोटे भाई रितेश राय ने रविवार (10 मार्च) को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.


जानकारों के अनुसार मृतक का क्षत-विक्षत शव उसके नरसिंहपुर जिले में ग्राम बांसकुंवारी में रेल ट्रैक से बरामद किया गया है. फरार आरोपी की तरफ से आत्महत्या करने की सूचना पर जांच पड़ताल के लिए जबलपुर पुलिस की एक टीम रवाना की गयी है. नरसिंहपुर जिले के एएसआई रमेश निवारे ने मीडिया को बताया कि जांच के दौरान मृतक के भाई राकेश राय ने कपड़ों के आधार पर रितेश राय (उम्र 33 वर्ष) की पहचान की.


आरोपियों ने दिया था 6 मार्च को सनसनीखेज वारदात को अंजाम


चरगवां थाना क्षेत्र में 6 मार्च को लूट की सनसनीखेज वारदात हुई थी. लुटेरों ने बोलेरो में सवार चालक और डैम कंपनी के कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.


इस मामले में कंपनी कर्मी अभिषेक आनंद निवासी बिहार भागलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी कंपनी की तरफ से नरसिंहपुर में चिनकी डैम का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में लगे लेबरों की पेमेंट का भुगतान करने के लिए उसे कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट की तरफ से जबलपुर में राइट टाउन स्थित खंडेलवाल मार्ट से 50 लाख रुपये लाने कहा था.


तीसरे आरोपी की तलाश में थी पुलिस


जिसके बाद वह बोलेरो क्रमांक एमपी 20 जेडएच 5160 से ड्राइवर दिलीप राय को लेकर जबलपुर आया था. यहां से पेमेंट लेकर वापस नरसिंहपुर लौटते समय चरगवां थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने मिर्च पाउडर झोंककर गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग लूट लिया था.


लूट का खुलासा होने पर पुलिस ने बोलेरो के ड्राइवर दिलीप राय निवासी बरगी नगर कॉलोनी नरसिंहपुर और उसके साथी संजय उर्फ संजू अग्रवाल निवासी तेंदूखेड़ा को गिरफ्तार किया था, वहीं तीसरा आरोपी ड्राइवर का भाई रितेश राय फरार था, जिसकी पुलिस को तलाश थी.


ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश के नए लोकायुक्त ने ली शपथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने नियुक्ति पर उठाए सवाल