Jabalpur RTO Raid News: चंद हजार रुपये की नौकरी करने वाले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) की आलीशान कोठी और शानो-शौकत देख कर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EoW) के अधिकारी भी दंग रह गए. अपनी कारगुजारियों के लिए पहले से बदनाम जबलपुर के आरटीओ संतोष पाल (Santosh Pal) के 10 हजार वर्गफीट में बने घर की इटालियन फ्लोरिंग ही उनकी आंखें चौंधियाने के लिए काफी थीं. उस पर लाखों रुपये का प्राइवेट मूवी थियेटर देख कर तो होश ही उड़ गए. संतोष पाल के घर नकद तो 16 लाख ही मिले हैं, लेकिन ज्वेलरी की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.


पहले आपको बता दें कि संतोष पाल का वास्तविक पद एआरटीओ का है और उनकी पत्नी रेखा पाल भी उनके दफ्तर में क्लर्क की नौकरी करती है. लेकिन, अपनी ऊंची पहुंच और रसूख के दम पर संतोष पाल कई सालों से आरटीओ की मलाईदार कुर्सी पर काबिज है. सत्ताधारी बीजेपी नेताओं से कई बार पंगे होने के बावजूद कोई उनकी कुर्सी कोई नहीं हिला सका, क्योंकि कहते हैं कि भोपाल में उनका राजनीतिक कनेक्शन बहुत तगड़ा है.



ये भी पढ़ें- Indore News: कैलाश विजवर्गीय का अजीबोगरीब बयान, नीतीश कुमार को लेकर कहा- जैसे अमेरिका में लड़कियां बॉयफ्रेंड....


बेतहाशा संपत्ति होने की मिली थीं शिकायतें


वैसे माना जा रहा है कि आरटीओ संतोष पाल की काली कमाई का खजाना कई करोड़ों का है. ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार आरटीओ संतोष पाल औरउनकी लिपिक पत्नी रेखा पाल के पास बेतहाशा संपत्ति होने की शिकायतें मिली थीं, जिसका निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी द्वारा सत्यापन कराया गया. अभी तक की छानबीन में सामने आए साक्ष्यों से पता चला है कि आरटीओ संतोष पाल की अपनी सेवा अवधि में वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में व्यय और अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत अधिक है.



ग्वारीघाट में 1247 वर्गफीट के घर के मिले हैं दस्तावेज


ईओडब्ल्यू को जांच के दौरान आरटीओ संतोष पाल की पीपी कॉलोनी, ग्वारीघाट में 1247 वर्गफीट के घर के दस्तावेज मिले हैं. इसी प्रकार शंकर शाह वार्ड में 1150 वर्ग फीट, शताब्दीपुरम (एमआरफोर रोड) पर 10 हजार वर्ग फीट के दो आवासीय भवन, कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्ग फीट और गढ़ाफाटक में 771 वर्गफीट के घर के अलावा ग्राम दीखाखेड़ा, चरगवां रोड पर 1.4 एकड़ भूमि पर बने फार्म हाउस की जानकारी भी मिली है.


ये भी पढ़ें- MP Civil Judge Result 2022: मध्य प्रदेश सिविल जज प्री परीक्षा के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक