(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jabalpur News: जबलपुर की बेटी रुबीना फ्रांसिस ने फ्रांस में लहराया जीत का परचम, पैरा शूटिंग वर्ल्डकप में जीता गोल्ड मेडल
Jabalpur News: जबलपुर की रहने वाली रुबीना फ्रांसिस ने फ्रांस में आयोजित पैराशूटिंग वर्ल्डकप में पी- 6 एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर की रहने वाली रुबीना फ्रांसिस ने वो कारनामा कर दिया जिसपर आज पूरा देश नाज कर रहा है. दरअसल रुबीना ने फ्रांस में आयोजित पैराशूटिंग वर्ल्डकप में पी- 6 एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. दिव्यांग रुबीना ने चीन के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने साथी मनीष नरवाल के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
खेल मंत्री ने दी रुबीना को बधाई
वहीं इस बात की जानकारी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने एक ट्वीट करके दी थी. जिसके बाद इस खुशी और गर्व के मौके पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) ने ट्वीट करके मध्य प्रदेश की बेटी रुबीना फ्रांसिस को बधाई दी है. बता दें कि रुबीना साल 2017 से मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रही हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में दो गोल्ड और एक ब्रांज व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 10 मेडल जीते हैं.
जन्म से ही दिव्यांग है रुबीना
रुबीना को बचपन से ही शूटिंग का शौक था. उन्होंने मजबूत हौसले और प्रतिभा से फ्रांस में दिव्यांगों के लिए आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. वहीं बेटी की इस जीत पर रुबीना के माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.बता दें कि रुबीना की मां सुनीता फ्रांसिस जबलपुर के प्रसूतिका गृह में नर्स हैं,वहीं उनके पिता साइमन मोटर मैकेनिक का काम करते हैं. सुनीता फ्रांसिस के मुताबिक बेटी के गोल्ड मैडल जीतने की जानकारी मिलने पर हमारा सिर गर्व से ऊंचा हो गया है.
Sagar News: नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने BJP विधायक की बहू को बनाया मेयर का उम्मीदवार