Jabalpur News: जबलपुर की बरेला नगर परिषद हुई फुली वैक्सीनेटेड, 100% पात्र लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज
कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के खतरे के बीच जबलपुर की बरेला नगर परिषद फुली वेक्सीनेटेड हो चुकी है. मतदाता सूची के आधार बरेला के सौ फीसदी पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.
![Jabalpur News: जबलपुर की बरेला नगर परिषद हुई फुली वैक्सीनेटेड, 100% पात्र लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज Jabalpur's Barela Municipal Council got fully corona vaccinated, all people got both doses of vaccine ANN Jabalpur News: जबलपुर की बरेला नगर परिषद हुई फुली वैक्सीनेटेड, 100% पात्र लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/1cbcd470ed55528a8638ff9eebcc6b62_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जबलपुर: नगर परिषद बरेला ने सम्पूर्ण वैक्सीनेशन वाली जिले की पहली नगर परिषद बनने का गौरव हासिल किया है. मतदाता सूची के आधार पर नगर परिषद बरेला के सौ फीसदी पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. बता दें कि बरेला नगर परिषद की आबादी करीब चालीस हजार है.
बरेला नगर परिषद के सम्पूर्ण वेक्सीनेटेड होने का प्रमाण-पत्र सीएमओ ने किया जारी
बरेला नगर परिषद के सम्पूर्ण वेक्सीनेटेड होने का प्रमाण-पत्र सीएमओ नगर परिषद बरेला द्वारा जारी किया गया है. नगर परिषद बरेला की मतदाता सूची में दर्ज 11 हजार 532 मतदाताओं में से मृत, गंभीर रूप से बीमार और बाहर चले गये मतदाताओं को छोड़कर वैक्सीनेशन के लिये पात्र 11 हजार 250 मतदाताओं को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सम्पूर्ण वैक्सीनेशन की उपलब्धि हासिल करने पर नगर परिषद बरेला के सभी निवासियों को बधाई दी है तथा वैक्सीनेशन कार्य में लगे स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग एवं नगर परिषद के अमले की कर्तव्य निष्ठा की सराहना की है.
जबलपुर में कोरोना वैक्सीन की कितनी लग चुकी हैं डोज?
उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं समाज सेवी संस्थाओं का टीकाकरण कार्य मे दिये गये योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया है. वहीं जबलपुर जिले की बात की जाए तो यहां कोरोना वेक्सीन की 98 प्रतिशत प्रथम डोज तो 93 प्रतिशत सेकंड डोज लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)