Jabalpur News : सऊदी अरब ने तबलीगी जमात पर प्रतिबंध क्या लगाया हिंदुस्तान में भी तबलीगी जमात पर बैन लगाने की मांग उठने लगी है. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि हिंदुस्तान में बहुत पहले ही यह निर्णय हो जाना चाहिए था. एक वक्त था जब हिंदू और मुस्लिम एक साथ मिलकर रहते थे लेकिन तबलीगी जमात के सरपरस्तों ने उनके रहन-सहन पहनावा को द्रोह बताकर सबकुछ बदलवा दिया. उसी का परिणाम है कि आज मुस्लिम और हिंदू अलग अलग नजर आते हैं. भारत सरकार के साथ हिंदुस्तान की अदालतों को भी इस पर गौर करना चाहिए और अदालतों ने जो फैसले दिए हैं उन पर पुनर्विचार करना चाहिए.


बीजेपी सांसद की मांग
तबलीगी जमात को लेकर लोकसभा सचेतक बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने भी देश के लोगों को इस पर विचार करने का सुझाव दिया है. राकेश सिंह का कहना है कि सऊदी अरब ने जो फैसला किया है, वे उसका समर्थन करते हैं. देश की जनता को भी इस पर विचार करना चाहिए. हालांकि भारत सरकार तबलीगियों को लेकर क्या फैसला लेगी इस पर राकेश सिंह ने कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया. 


सऊदी अरब का ये फैसला
बता दें कि सऊदी अरब में पिछले दिनों सुन्नी मुसलमानों के सबसे बड़ी संगठन तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सऊदी सरकार ने आतंकवाद का सबसे बड़ा द्वार बताते हुए तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाया है. अपने आदेश में सरकार ने कहा है कि अब से नमाज के बाद लोगों को तबलीगी जमात से मिलना या किसी तरह के संपर्क रखने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में ये तबलीगी जमात के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Kashi Vishwanath Corridor: पीएम मोदी बोले- औरंगजेब आता है तो शिवाजी उठ खड़े होते हैं


Delhi News: घरेलू यात्राओं के शुरू होने से दिल्ली का IGI एयरपोर्ट बना पांचवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा