Jabalpur News: मिड डे मील की खीर में मिला मरा हुआ मेंढक, जिला अधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
Jabalpur News: जबलपुर के एक सरकारी स्कूल में मीड डे मिल में बच्चों को मरा हुआ मेंढ़क परोस दिया गया. जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए.
Jabalpur News: जबलपुर (Jabalpur) के एक सरकारी से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां स्कूल में एक बच्चे के मिड-डे मील (Mid Day Meal) में मेंढक मिलने से हड़कंप मच गया. स्कूल की प्राचार्य ने तुरंत इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी. बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए और एक टीम को स्कूल रवाना कर दिया.
खीर में मिला मरा हुआ मेंढ़क
ताजा मामला शासकीय प्राथमिक शाला नया गांव रामपुर का हैं. जहां बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. यहां मिड डे मील में बच्चों को मरा हुआ मेंढक परोस दिया गया. बच्चों को परोसी गई खीर में मेंढक देखते ही बच्चों ने टीचर को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद इस खीर को अलग किया गया.
बच्चों ने की टीचर से शिकायत
जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला में दोपहर में जब बच्चों को खीर परोसी जा रही थी. उसी दौरान एक बच्चे की थाली में मरा हुआ मेंढक निकल आया. मेंढक देखते ही बच्चों ने इसकी शिकायत तुरंत ही अपने टीचर से की. जिसके बाद टीचर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मीड डे मिल मरे हुए मेंढक मिलने की जानकारी दी.
जांच के लिए लिया खीर का सैंपल
वहीं जब मामले की जानकारी लेने के लिए एबीपी न्यूज़ ने जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को कॉल किया तो उन्होंने रिसीव नहीं लेकिन शिक्षा विभाग के जानकार सूत्रों ने बताया कि, मीड डे मील में बच्चों को मरा हुआ मेंढक परोसने की शिकायत मिली है.जांच के लिए रामपुर शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल के साथ कुछ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया हैं.उन्होंने पंचनामा करते हुए खीर में मरे हुए मेंढक को जब्त कर लिया. पंचनामा की कॉपी एबीपी न्यूज़ के पास उपलब्ध है. इसके साथ ही सभी स्कूलों में खीर ना बंटवाने के निर्देश दिए गए. खीर का सेम्पल भी लिया गया, लेकिन प्रशासन की ओर से फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.