Jabalpur News Today: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में कबाड़खाने में भीषण विस्फोट का आरोपी शमीम कबाड़ी पुलिस पकड़ से बाहर है. पुलिस ने मेजर विस्फोट के आरोपी शमीम कबाड़ी के ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. वहीं, इस मामले की एनआईए और एनएसजी जांच अभी भी जारी है.
इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला माना जा रहा है, क्योंकि विस्फोटक प्रतिबंधित कैटेगरी का बताया गया है. अधारताल थाना अंतर्गत खजरी खिरिया बाईपास के रजा मेटल इंडस्ट्रीज में हुए ब्लास्ट के मामले में 5 दिन बाद भी मुख्य आरोपी शमीम कबाड़ी फरार है. डीआईजी तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि शमीम कबाड़ी पर 15000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
विस्फोट से महसूस किए गए भूकंप के झटके
उसके बेटे फहीम और बिजनेस पार्टनर सुल्तान को दो दिन पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की कई टीम में शमीम कबाड़ी को खोजने में लगी है, लेकिन वह अभी तक उनके हाथ नहीं आया है. गौरतलब है कि 25 अप्रैल की दोपहर खजरी खिरिया बाईपास में कबाड़खाने में भयानक विस्फोट हुआ था.
यह विस्फोट इतना खतरनाक था कि मौके पर काम कर रहे दो मजदूरों के चीथड़े उड़ गए थे. वहीं, गोदाम के आसपास 8 किलोमीटर के दायरे में भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी. घटना के दूसरे दिन एनआईए और एनएसजी की एक्सपर्ट की टीम ने भी जबलपुर पहुंच कर इस मामले में जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस के लिए ये पहेली बनी रहस्य
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर मिले आयुध निर्माणी फैक्ट्री के बमों के खोखे और कल पुर्जे देखकर आशंका जाहिर की गई है कि किसी बम जैसी वस्तु में विस्फोट हुआ था. हालांकि, अभी तक इसका स्पष्ट रूप खुलासा नहीं हुआ है. कभी गाड़ियों के पार्ट्स काट कर बेचने वाला शमीम कबाड़ी आयुध निर्माणियों के पुर्जे कैसे ले आया? इसकी पहेली सुलझाने में जांच एजेंसियां लगी है.
शमीम कबाड़ी का पाकिस्तान से है कनेक्शन?
जांच एजेंसियों ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर के अधिकारियों से भी पूछताछ की थी, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह के बम या विस्फोटक सामग्री के कबाड़ में बेचने की जानकारी नहीं दी है. इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब पता चला की शमीम कबाड़ी की बहू पाकिस्तान की रहने वाली है. यह जानकारी सामने आते ही शमीम का पाकिस्तान कनेक्शन उजागर हो गया.
हालांकि,एडिशनल एसपी सोनाली दुबे का कहना है कि सिर्फ पाकिस्तान का निवासी होने के आधार पर किसी को संदेह से नहीं देखा जा सकता, लेकिन जांच हर एंगल से की जा रही है. बहरहाल शमीम कबाड़ी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में कई टीमें लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कांग्रेस का जिक्र कर ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा, 'अनुरोध करता हूं कि...'