Jabalpur Scrap Godown Blast: मध्य प्रदेश के जबलपुर में कबाड़खाने में हुए जानलेवा धमाके की जांच अब ऑर्डनेंस फैक्ट्रियों तक पहुंच गई है. जिला प्रशासन की टीम ने ऑर्डनेंस फैक्टरी के अधिकारियों से उस पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली है, जिसके तहत यहां से स्क्रैप बेचा जाता है.टीम ने यह भी जाना कि कितने स्क्रैप वेंडर एक्टिव हैं और उन्होंने कब-कब स्क्रैप खरीदा?
सूत्रों का दावा है कि इस मामले में आयुध निर्माणियों को फिलहाल क्लीन चिट नहीं दी जा सकती है.दो लोगों की जान लेने वाले इस मामले में नेशनल एजेंसियों एनआईए और एनएसजी की इन्वेस्टिगेशन जारी है.एडिशनल एसपी सोनाक्षी सक्सेना का कहना है कि विस्तृत जांच के बात ही कई चीजें स्पष्ट हो पाएंगी.
घटनास्थल पर मिले आर्मी ग्रेड के बम
बता दें, जबलपुर के खजरी-खिरिया बाइपास में रजा मेटल इंडस्ट्रीज में विस्फोट की घटना को लेकर हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी सहित उसके बेटे फहीम और एक अन्य के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया है. इधर, घटनास्थल पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कड़ियों को खोजने के लिए एनआईए और एनएसजी की जांच जारी है.आज शनिवार (27 अप्रैल) को एनआईए और एनएसजी की टीमों ने कबाड़खाने का कोना-कोना देखा.
यहां संदिग्ध और प्रतिबंधित विस्फोटक मिलने की खबर है. भारी मात्रा में सेना में इस्तेमाल किए जाने वाले बमों के खोल मिले हैं. इनमें कुछ जिंदा बम होने का संदेह है, जिनकी जांच दिल्ली से आये एनएसजी के बम डिस्पोजल स्कवाड के विशेषज्ञ कर रहे हैं. जांच टीमों ने आसपास के कई किलोमीटर के क्षेत्र को खंगाला है और विस्फोटक के कुछ नमूने भी कलेक्ट किए हैं.
मानव अंगों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम तैनात
एडिशनल एसपी सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि स्थानीय स्तर पर जाँच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. मानव अंगों की जांच व एनआइए की सहायता के लिए दो फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी टीम में शामिल हैं.जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के कबाड़खाने से एनएसजी की टीम को सेना के उपयोग में आने वाले जिंदा बमों की खेप बरामद हुई है, जिसकी बारिकी से जांच-पड़ताल की जा रही है. आर्मी स्क्रैप मिलने से आयुध निर्माणियों की भी बड़ी चूक सामने आई है. आयुध निर्माणी ने स्क्रैप का ठेका ग्लोबल ट्रेडर्स के सुल्तान अली निवासी आनंद नगर जबलपुर को दिया था. इसमें बतौर गवाह हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के पुत्र मोहम्मद फहीम खान के हस्ताक्षर हैं, जो पुलिस गिरफ्त में है.
ग्लोबल ट्रेडर्स के सुल्तान अली पुलिस हिरासत में
बताया जाता है कि 21 अगस्त 2023 को जारी किया गया ठेका ग्लोबल ट्रेडर्स के सुल्तान अली के नाम है लेकिन इस पर आयुध निर्माणियों से स्क्रैप शमीम कबाड़ी उठाता रहा है. ग्लोबल ट्रेडर्स के सुल्तान अली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
मांस के 6 टुकड़े मिले, डीएनए जांच होगी
मौके पर जांच-पड़ताल में टीमों को मांस के छ: टुकड़े मिले हैं. ये टुकड़े इस हालत में नहीं हैं कि इनके बारे में पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सके. इन अंगों की डीएनए जांच की जायेगी. टीमों को मौके से पांच सौ से ज्यादा बमों के खोल मिले हैं.बड़े बम के खोल के दो हिस्से अलग-अलग जगह पर मिलने से सन्देह और गहरा गया है.रजा मेटल इंडस्ट्रीज का संचालक फहीम है.ये गोदाम भी उसी के नाम है.मौके से पत्थर, मलबा और सामग्री को भी जब्त किया गया है, जिसमें खून लगा हुआ है.
खोल खोलेंगे राज
सूत्रों का कहना है कि मौके से जब्त बमों के खोल कई राज खोल सकते हैं.सुरक्षा संस्थानों में बने और रिजेक्ट होने के बाद कबाड़ तक पहुंचे बमों के खोल के नंबर सारी हकीकत बयान करेंगे. जांच इस बात की होनी है कि कहीं रिजेक्ट के साथ जिंदा बम तो बाहर नहीं आ गए? जांच दल को सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में दो मजदूर काम करते हुए दिख रहे हैं.कहा जा रहा है शायद यही दो मजदूर हैं, जिनकी जान गई है.घटना के बाद से आनंद नगर पम्प हाउस निवासी खलील और गौर सिमरिया निवासी भोलाराम भूमिया लापता हैं.ये दोनों कबाड़खाने में काम करते थे.
यह भी पढ़ें: Jabalpur Murder: पटवारी बना हत्यारा, पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद शव बांध में फेंका, ऐसे खुला राज