ट्रेन के पहियों के नीचे छुप कर 250km तक किया सफर, जबलपुर से सामने आया चौंकाने वाला Video
Jabalpur Viral Video: जबलपुर में एक व्यक्ति ने ट्रेन के पहियों के बीच छुपकर 250 km का सफर तय किया. टिकट के पैसे न होने के चलते उसने जान पर खेल कर यह सफर तय किया. RPF ने उसे हिरासत में ले लिया है.
Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसके बारे में जान कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां के एक युवक ने 250 किलोमीटर का सफर ट्रेन के नीचे पहियों के बीच में छिपकर तय किया. आरपीएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, इटारसी से जबलपुर के बीच चलने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों के नीचे छुपकर एक युवक जबलपुर पहुंच गया. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब ट्रेन के S4 कोच की जांच के दौरान रेलवे के कर्मचारियों ने पहिये के नीचे एक युवक को छुपते हुए देखा. रेलवे कर्मचारियों ने इस बात की सूचना रेलवे पुलिस फोर्स को दे दी, जिसके बाद RPF ने युवक को हिरासत में ले लिया.
बिना टिकट ट्रेन के नीचे तय कर लिया सफर
बताया जा रहा है कि युवक के पास ट्रेन में सफर करने के पैसे नहीं थे, इसलिए उसने पहियों के बीच में छुपकर इटारसी से जबलपुर तक का सफर तय कर लिया. रेलवे के कर्मचारी जब ट्रेन की जांच कर रहे थे तो उन्हें पहिये के नीचे कुछ हरकत नजर आई. इसके बाद देखा गया तो वहां से बिना टिकट यात्री निकला.
जान जोखिम में डालक शख्स कर रहा था ट्रेन का सफर,युवक के खतरनाक और जानलेवा सफर का वीडियो आया सामने,बोगी के नीचे बनी ट्रॉली में छुपकर युवक ने तय किया 250 किलोमीटर का सफर,ट्रेन नं.12149,#railmin #wcr #jabalpur #AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/pnoDgyFi0X
— Journalist Rajesh Vishwakarma (@rajeshjbp63101) December 26, 2024
रेलवे पुलिस फोर्स कर रही जांच
रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना सामने आने के बाद पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है. इसके अलावा, सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस पूरे मामले में रेलवे पुलिस फोर्स आगे जांच कर कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें: कौन बनेगा मध्य प्रदेश का BJP अध्यक्ष? विधानसभा चुनाव हारने वाले कई नेता दौड़ में शामिल