Jabalpur Cash Van Loot: जबलपुर में दिनदहाड़े गार्ड को मारी गोली, ATM कैश वैन से 40 लाख रुपये लूटे
ATM Cash Van Loot in Jabalpur: दिनदहाड़े इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. करीब 40 लाख रुपए एटीएम में भरने के लिए लाए गए थे.
![Jabalpur Cash Van Loot: जबलपुर में दिनदहाड़े गार्ड को मारी गोली, ATM कैश वैन से 40 लाख रुपये लूटे Jabalpur Shooting on ATM Cash Van guards broad dalight 40 lakh loot of Bank of Maharashtra ANN Jabalpur Cash Van Loot: जबलपुर में दिनदहाड़े गार्ड को मारी गोली, ATM कैश वैन से 40 लाख रुपये लूटे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/0e278d4fcacb01eef012c9473459dd4d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ATM Cash Van Loot in Jabalpur: मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिनदहाड़े हत्या और लूट से सनसनी फैल गई. एटीएम कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 40 लाख रुपये लूट लिए गए. फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात में सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई है और दो अन्य लोग घायल हैं. घटना तिलहरी क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम की है.
कुछ बदमाशों ने एटीएम कैश वैन पर फायरिंग करते हुए दो गार्डस को गोली मार दी और रुपयों से भरा बक्सा लेकर फरार हो गए. दिनदहाड़े इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि करीब 40 लाख रुपए एटीएम में भरने के लिए लाए गए थे. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कैश वैन के सुरक्षा गार्ड की इलाज के दौरान मौत
एडिशनल एसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि घटना दोपहर ढाई बजे के आसपास की है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तिलहरी ब्रांच के एटीएम में कैश डालने के लिए वैन आई थी. इसी दौरान कुछ नकाबपोश बदमाशों ने वैन के पास आकर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में सिक्योरिटी गार्ड राज बहादुर सिंह, श्याम ताम्रकार समेत वैन चालक अभिलाष यादव को गोली लगी. इलाज के दौरान सुरक्षा गार्ड राज बहादुर सिंह ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और वारदात की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने शहर के चारों तरफ नाकाबंदी कर दी है और हर आने जाने वाली से सघन पूछताछ की जा रही है.
फायरिंग कर एटीएम के कैश बॉक्स की हुई लूट
पुलिस के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब कैश वैन से रुपयों का बक्सा लेकर दो कर्मचारी एटीएम की तरफ बढ़े थे. इसी दौरान एटीएम के अंदर पहले से बैठे बदमाशों एक कर्मचारी पर फायरिंग की और उसके बाद दूसरे कर्मचारी को गोली मारते हुए कैश बॉक्स लेकर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम दो बाइक सवारों ने दिया है. दोनों बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Jammu-Kashmir: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 4 जख्मी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)